newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sukhbir Singh Badal Resigns From President Post Of SAD : सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Sukhbir Singh Badal Resigns From President Post Of SAD : अकाली दल के प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा की। चीमा ने बताया कि नए अध्यक्ष के चुनाव का मार्ग प्रशस्त करने के लिए सुखबीर बादल ने आज पार्टी की कार्य समिति को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी के प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा की। इसी के साथ अब नए अध्यक्ष के चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। डा. चीमा ने अपनी पोस्ट में लिखा, एसएडी अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने नए अध्यक्ष के चुनाव का मार्ग प्रशस्त करने के लिए आज पार्टी की कार्य समिति को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने अपने नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करने और अपने कार्यकाल के दौरान दिल से समर्थन और सहयोग देने के लिए पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।

चीमा ने बताया कि एसएडी वर्किंग कमेटी के अध्यक्ष एस. बलविंदर एस भूंदड़ ने 18 नवंबर को दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय कार्यालय में पार्टी की वर्किंग कमेटी की आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में समिति सुखबीर सिंह बादल द्वारा दिए गए इस्तीफे पर विचार करेगी और आगे की रूपरेखा तय की जाएगी। उल्लेखनीय है कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष, पदाधिकारियों और कार्यसमिति के पद के लिए चुनाव 14 दिसंबर, 2024 को होने वाले हैं।

दूसरी तरफ, सुखबीर बादल के इस्तीफे पर शिअद के पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि हम यही मांग कर रहे थे कि बादल को त्याग दे देना चाहिए। आज शिअद कमजोर हो गया है, हमारे युवा जेल में हैं, किसान मंडियों में रो रहे हैं, कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। चंडीगढ़ का हमारा हिस्सा हरियाणा को दिया जा रहा है। पंजाब की हालत अब खराब है और यहां के लोग चाहते हैं कि अकाली दल जैसी कोई क्षेत्रीय पार्टी मजबूत हो, आज उनके इस्तीफे के बाद नए नेतृत्व का रास्ता खुल गया है जिससे अकाली दल फिर से मजबूत होगा।