
नई दिल्ली। देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने हेतु सरकार की तरफ से कई महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू कर उन्हें परवान पर पहुंचाया जाता है। इन योजनाएं के सकारात्मक नतीजे भी देखने को मिलते हैं। सरकार की तरफ से इन योजनाओं को शुरू करने का एकमाकत्र ध्येय देश को प्रगतिशील बनाना होता है। इसी क्रम में विगत दिनों केंद्र सरकार की तरफ से बुलेट ट्रेन निर्मित करने हेतु बुलेट ट्रेन योजना का शुभारंभ किया गया था। अब हर्ष की बात यह है कि इस परियोजना के तहत गुजरात के सूरत शहर में ट्रेन बनने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और काफी हद तक कार्य संपन्न भी किया जा चुका है।
Visited Surat Bullet Train Station construction site. Pleased to see steady progress in the work. Marching ahead to fulfill Japan and India’s common dream of India’s first Bullet Train. Japan and India will always walk together until the completion of the Bullet Train project. pic.twitter.com/xzzVQkDCfY
— Satoshi Suzuki (@EOJinIndia) April 12, 2022
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई स्टेशन बनाए जा चुके हैं और कई स्टेशनों को बनाया जा रहा है। बुलेट ट्रेन बनाए जाने के बाद मुंबई और अहमदाबाद में सेवा प्रारंभ की जाएगी। बता दें कि इस कॉरिडोर का उद्धघाटन साल 2017 में किया गया था। उधर, नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरोपोरेशन के लिमिटेड के चैयरमेन सतीश अग्नोहोत्री ने कहा कि सर्वप्रथम बुलेट ट्रेन से संदर्भित स्टेशन गुजरात में बनाया जाएगा। स्टेशन से संदर्भित मौजूदा कार्यप्रणाली को देखकर प्रतीत होता है कि आगामी 2025 तक यह बुलेट ट्रेन बनकर तैयार हो जाएगी। आइए, आगे की रिपोर्ट में जानते हैं कि आखिर यह स्टेशन व ट्रेन अन्य ट्रेनों से कैसे अलग है।
सतीश अग्नहोत्री इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए कहते हैं कि यह डायमंड के आकार का होगा। जिसमें दो फ्लोर होंगे। यह 48 हजार स्कायर मीटर का होगा। इसमें केयर से लेकर बुनियादी सुविधाएं तक सुसज्जित होंगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें अलग-अलग तरह लाउंज से बनाए जा रहे हैं। मेट्रो स्टेशन में जिस तरह से यात्रियों की एंट्री होती है, ठीक वैसे भी ट्रेन भी लोगों की एंट्री होगी। ट्रेन के आने के बाद ही कुछ देर पहले ही यात्रियों को एंट्री मिलेगी। अब बस लोगों को उस लम्हे का इंतजार हैं, जब यह स्टेशन बनकर तैयार होगा।