newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid-19 Alert: चीन में कोरोना के जिस वैरिएंट ने मचाया हाहाकार, भारत में मिला उसका पहला मरीज

Covid Alert: वहीं पहले मरीज की पुष्टि होने के बाद भारत के लिए खतरे की घंटी है। क्योंकि अमेरिका, चीन, जापान, ब्राजील समेत दुनिया के कई देश कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण उसकी चपेट में है। बता दें कि चीन में BF.7 वैरिएंट की कोरोना विस्फोट हुआ है। 

नई दिल्ली। चीन, अमेरिका, जापान समेत कई देशों में कोरोना ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। एक तरफ जहां चीन में कोरोना का तांडव देखने को मिल रहा है। चीन में हालात इस कदर बुरे है कि अस्पताल में मरीजों के लिए जगह तक नहीं बची है। श्मशान घाट में लाशों का अंबार लगा हुआ है। वहीं कोरोना के सकंट को देखते हुए भारत सरकार अभी से अर्लट हो गई है। लेकिन इसी बीच चिंता बढ़ा देने वाले खबर सामने आई है। दरअसल चीन में कोरोना के जिस वैरिंएट ने तबाही मचाई हुई है। उसका भारत में पहला मरीज मिला है। बताया जा रहा है कि गुजरात के वडोदरा में एक मरीज BF.7 वैरिएंट का पहला मरीज मिला है। एनआरआई महिला में BF.7 वैरिएंट की पुष्टि हुई है।

Corona virus

वहीं पहले मरीज की पुष्टि होने के बाद भारत के लिए खतरे की घंटी है। क्योंकि अमेरिका, चीन, जापान, ब्राजील समेत दुनिया के कई देश कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण उसकी चपेट में है। बता दें कि चीन में BF.7 वैरिएंट की कोरोना विस्फोट हुआ है। चीन में हालात बद से बदतर होते जा रहे है। ऐसे में हिंदुस्तान को पहले से ही ऐतिहाती कदम उठाने की जरूरत है।

बता दें कि आज ही कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने समीक्षा बैठक की। इस बैठक के बाद मनसुख मंडाविया ने कहा कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा हम किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार है।