Corona Vaccination: दिल्ली पहुंची भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ की पहली खेप

Corona Vaccination: कोरोनावायरस (Coronavirus) महासंकट के बीच देशभर में 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि कोविशील्ड (Covishield) के बाद अब भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ (Covaxin) की पहली खेप हैदराबाद से दिल्ली पहुंच गई है।

Avatar Written by: January 13, 2021 9:07 am
covaxin

नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) महासंकट के बीच देशभर में 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि कोविशील्ड (Covishield) के बाद अब भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ (Covaxin) की पहली खेप हैदराबाद से दिल्ली पहुंच गई है। आपको बता दें कि मंगलवार को देश के 13 शहरों में पुणे (Pune) के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) में बनने वाली कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) की डिलीवरी हुई।

बताया जा रहा है इसकी पहली खेप सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर एयर इंडिया की फ्लाइट AI 559 से दिल्ली पहुंची।  इसके अलावा विस्तारा की फ्लाइट से भी कोवैक्सीन की खेप दिल्ली आ रही है।

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों संग की बैठक

गौरतलब है कि देश में कोरोना टीकाकरण अभियान से पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की।मुख्यमंत्रियों संग बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि, हमारा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक निर्णायक चरण में प्रवेश कर रहा है। ये चरण है वैक्सीनेशन का। 16 जनवरी से हम दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर रहे हैं।

PM Modi corona

इस अभियान को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि, कोरोना की वैक्सीन सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगेगी। इसके बाद सफाई कर्मियों को टीका लगेगा। इसके बाद पुलिसकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों, सुरक्षा बल के जवानों को कोरोना का वैक्सीनेशन होगा। दूसरे चरण में 50 वर्ष से ऊपर के लोगों और जो लोग संक्रमण के लिए ज्यादा संवेदनशील हैं, उन्हें टीका लगेगा।