नई दिल्ली। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। उमेश पाल की हत्या में अतीक की पत्नी पर भी आरोप है। जिसके बाद से शाइस्ता परवीन फरार चल रही है। इसी बीच कई दिनों से फरार शाइस्ता परवीन की पहली फोटो सामने आई है। पुलिस को अतीक अहमद की पत्नी को गिरफ्तार करने के लिए शिकंजे में लेने की कोशिश कर रही है। लेकिन पुलिस के पास शाइस्ता परवीन की कोई फोटो नहीं थी। इस वजह से उसकी गिरफ्तार करना चुनौती बना हुआ था। माफिया की पत्नी हमेशा मीडिया के सामने आती थी तो वो बुर्क पहने दिखाई देती थी। ऐसे में अब उमेश पाल हत्या शाइस्ता परवीन की फोटो सामने आने के बाद उसको गिरफ्तार करने में आसानी आएगी।
पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर 25,000 का इनाम भी घोषित किया है। खबरों के मानें तो पुलिस को यह फोटो शादी की एक एलबम के जरिए प्राप्त हुई है। जिसमें किसी दावत का मजा लेते हुए नजर आ रही है। वहीं शाइस्ता की तस्वीर सामने आने के बाद माफिया की पत्नी को धर दबोचने में आसानी होगी। ज्ञात हो कि 24 फरवरी को उमेश पाल और उसके 2 गनर की सरेआम सबके सामने अतीक के शूटर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। माना जा रहा है कि अतीक अहमद ने गुजरात साबरमती जेल से इस हत्या का षड्यंत्र रचा था। इस हत्या में शाइस्ता को आरोपी भी माना गया है। फिलहाल वो पुलिस के शिकंजे से बाहर है।
Believe it or not ?#AtiqAhmed‘s wife Shaista Parveen is also named in the FIR in connection with #UmeshPal Murder Case
However, NONE had her photo as she is always in Nakab.
She is absconding/fugitive.
Finally, Police has laid it’s hands on her old photo few days back pic.twitter.com/mwEIxNLOwx
— Raman (@SaffronDelhite) March 26, 2023
कोर्ट के कंधे पर रखकर मुझे मारना चाह रहे हैं- अतीक अहमद
उधर माफिया अतीक अहमद को यूपी पुलिस साबरमती जेल से प्रयागराज वाया सड़क मार्ग के जरिए लेकर निकल चुकी है। माफिया अतीक की सुरक्षा में 40 से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात किए गए है। यूपी रवानगी से पहले डॉन ने पुलिस से अपनी जान का खतरा बताया है। अतीक अहमद ने कहा कोर्ट के कंधे पर रखकर मुझे मारना चाह रहे हैं। इससे पहले समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अतीक अहमद को प्रयागराज जेल लाए जाने पर विकाश दुबे एनकाउंटर का जिक्र किया।
#WATCH | Gujarat: Mafia-turned-politician Atiq Ahmed (in white headgear) steps out of Sabarmati Jail as a team of Prayagraj Police takes him with them.
As per a UP Court’s order, the verdict in a kidnapping case will be pronounced on March 28. All accused in the case, including… pic.twitter.com/9kDMGYBFVC
— ANI (@ANI) March 26, 2023
उन्होंने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, सीएम (योगी आदित्यनाथ) ने उन्हें (यूपी के मंत्री जेपीएस राठौड़) पहले ही बता दिया होगा कि कार कहां और कैसे पलटेगी। यदि आप Google और अमेरिका से मदद लेते हैं, तो वे दिखाएंगे कि कार कैसे और कब पलटेगी।
Lucknow | The CM (Yogi Adityanath) must have told him (UP Minister JPS Rathore) earlier where & how the car would be overturned. If you take help from Google & America, they will show how and when the car was overturned: SP chief Akhilesh Yadav when asked about JPS Rathore’s… pic.twitter.com/sJ8bTttMf5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 26, 2023