newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tahawwur Rana’s Photo Released : तहव्वुर राणा की सामने आई पहली तस्वीर, एनआईए पूछ सकती है कौन से सवाल?

Tahawwur Rana’s Photo Released : अमेरिका ने तस्वीर जारी करते हुए कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वो भारत के साथ है। एनआईए की विशेष अदालत ने राणा की 18 दिनों की रिमांड एनआईए को दी है। राणा की कस्टडी मिलने के बाद एनआईए ने उसे तिहाड़ के कड़ी सुरक्षा वाले स्पेशल सेल में रखा है जिसका साइज 14/14 का है।

नई दिल्ली। 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा अब भारत में एनआईए की कस्टडी में है। एनआईए की विशेष अदालत ने उसकी 18 दिनों की रिमांड एनआईए को दी है। राणा की कस्टडी मिलने के बाद एनआईए ने उसे तिहाड़ के कड़ी सुरक्षा वाले स्पेशल सेल में रखा है जिसका साइज 14/14 का है। एनआईए जल्द ही उससे पूछ शुरू करने वाली है। इस बीच अमेरिका ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की फोटो जारी की है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि तहव्वुर राणा के कमर में जंजीर बंधी हुई है जबकि हाथ और पैरों को भी लोहे की चेन से बांधा गया है।

इन तस्वीरों में अमेरिकी कमांडो तहव्वुर राणा एनआईए अधिकारियों को सौंप रहे हैं। अमेरिका ने तहव्वुर राणा की फोटो के साथ एक बयान भी जारी किया है। अमेरिका ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वो भारत के साथ है। इसी के साथ अमेरिका ने यह भी कहा कि हमने मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत को सौंप दिया है ताकि वो न्यायिक प्रक्रिया का सामना कर सके। इस हमले में कुल 166 लोगों की जान गई थी जिनमें 6 अमेरिकी नागरिक भी थे। उधर, तिहाड़ के जिस सेल में राणा को रखा गया है वहां सुरक्षा इतनी कड़ी है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। 14/14 की उसी सेल में एनआईए अधिकारी राणा से पूछताछ करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एनआईए की टीम में 12 अधिकारी होंगे जो राणा से पूछताछ करेंगे। इनके अलावा किसी को भी उस सेल में जाने की इजाजत नहीं होगी। वैसे तो एनआईए द्वारा राणा से पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट बहुत लंबी है मगर जो कुछ प्रमुख सवाल उससे पूछे जाएंगे वो संभवत: ये हो सकते हैं कि उससे फंडिंग के बारे में जानकारी ली जाए कि फंड कौन उपलब्ध करा रहा था। भारत में उसकी किसने मदद की थी। भारत में उसके स्लीपर सेल कहां और कौन हैं? उसने भारत में किसको पैसा दिया। इसी तरह के बहुत से सवाल एनआईए राणा से करने वाली है।