
नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में बीते शुक्रवार को भीषण ट्रेन हादसे हो गया था। इस दर्दनाक हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 1000 से ज्यादा यात्री घायल हो गए थे। इसके अलावा कई शवों की पहचान नहीं हो पाई थी। इस ट्रेन हादसे को लेकर जमकर सियासत भी हो रही है। विपक्ष दलों ने इस हादसे को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की है। वहीं इस मामले की सीबीआई जांच चल रही है। इसी बीच बालासोर हादसे के वक्त का पहला वीडियो सामने आया है। वीडियो हादसे के चंद सेकंड पहले का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है ट्रेन के अंदर एक सफाईकर्मी सफाई कर रहा है, जबकि यात्री अपनी सीट में आराम कर रहे है।
इसी दौरान कोई शख्स ट्रेन के अंदर वीडियो बना रहा होता है। तभी अचानक से ट्रेन के टकराने की आवाज आती है और फिर ट्रेन के अंदर चीख पुकार मच जाती है। वीडियो आपको विचलित कर सकती है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो कोरोमंडल एक्सप्रेस का है। ज्ञात हो कि बालासोर के बहानागा में 2 जून को भीषण ट्रेन हादसा हो गया था। तीन ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई थी। सबसे पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकराई थी। जिसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे बेपटरी हो गई थी। इसके बाद कोरोमंडल के कुछ डिब्बे वहां से गुजरी रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस से टकरा गई। जिसके बाद ये भीषण ट्रेन हादसा हो गया था।
इसी बीच हादसे का वीडियो सामने आया है। जिसमें कोच के अंदर एक सफाई कर्मी फर्श पर पोंछा लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस दौरान एक व्यक्ति वीडियो बना रहा होता है। तभी अचानक से ट्रेन में झटका लगता है और वीडियो शूट करने वाले का मोबाइल गिर जाता है। ट्रेन में अंदर बैठे लोग चीखने लगते है और अंधेरा छा जाता है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो असली है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
सामने आया बालासोर हादसे का पहला वीडियो, देखिए हादसे के दौरान ट्रेन के भीतर की तस्वीर@vivekstake @AdarshJha001 @manogyaloiwal
https://t.co/smwhXUROiK#Balasore #Odisha #OdishaRailTragedy #OdishaTrainTragedy #IndianRailways pic.twitter.com/TgoST4BHmD— ABP News (@ABPNews) June 8, 2023