
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने एक विशेष सूचना पर मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के नर्बल क्षेत्र से पांच आतंकवादी सहयोगियों को तलाशी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया है। आतंकवादियों के सहयोगियों की पहचान इमरान राशिद, इफशान अहमद गनी, ओवैस अहमद, मोहसिन कादिर और आबिद राथर के रूप में की गई है।
उनके कब्जे से बड़े मात्रा में हथियार बरामद की गई है, जिसमें 28 लाइव राउंड एके 47, एक मैगजीन एके 47 और साथ ही लश्कर-ए-तैयबा के 20 पोस्टर शामिल हैं।
Budgam Police & Army 2 RR arrested 5 terror associates from Narbal area during a search operation. Terror associates identified as Imran Rashid, Ifshan Ahmad Ganie, Owais Ahmad,Mohsin Qadir&Abid Rather. 28 live rounds AK 47, 1 magazine AK 47 & 20 LeT posters seized: Budgam Police
— ANI (@ANI) June 25, 2020
पुलिस ने कहा कि यह समूह लश्कर के सक्रिय आतंकवादियों की सहायता करने और आश्रय देने में शामिल था। वे बीते कुछ महीनों से इलाके में सक्रिय थे।इस संबंध में मगाम के पुलिस स्टेशन में यूएपीए की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और जांच जारी है।