newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India-Pakistan Flag Meeting : भारत और पाकिस्तान के बीच एलओसी पर फ्लैग मीटिंग, इन मुद्दों पर हुई बात

India-Pakistan Flag Meeting : दोनों देशों के ब्रिगेड कमांडर स्तर के अधिकारियों के बीच जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में ‘चक्कन-दा-बाग क्रॉसिंग प्वाइंट’ पर हुई इस फ्लैग मीटिंग में दोनों पक्षों की तरफ से सीमा पर शांति बनाए रखने पर जोर दिया गया।

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आज फ्लैग मीटिंग हुई। लगभग 75 मिनट तक चली इस बैठक में सीमा पार से गोलीबारी, आईईडी ब्लास्ट, घुसपैठ समेत तमाम गंभीर मुद्दों पर बात हुई। दोनों देशों के ब्रिगेड कमांडर स्तर के अधिकारियों के बीच जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में ‘चक्कन-दा-बाग क्रॉसिंग प्वाइंट’ पर हुई इस फ्लैग मीटिंग में दोनों पक्षों की तरफ से सीमा पर शांति बनाए रखने पर जोर दिया गया। 2021 के बाद आज भारत और पाकिस्तान की सेना के अफसरों की फ्लैग मीटिंग हुई है।

दोनों पक्षों ने संघर्ष विराम समझौते का सम्मान करने पर पर प्रतिबद्धता जताई। बैठक के दौरान दोनों देशों के अधिकारियों के बीच सामान्य माहौल में बातचीत हुई इसमें भारत की ओर से पुंछ ब्रिगेड के कमांडर और पाकिस्तानी सेना की ओर से दो पाक ब्रिगेड के कमांडर शामिल हुए। आपको बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर लगातार घुसपैठ और गोलीबारी जारी है। हालांकि भारत के जवान लगातार घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर रहे हैं। साथ ही सीमा पार से होने वाली गोलीबारी का भी मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। कुछ समय से पाकिस्तानी आतंकी एक के बाद एक कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

हाल ही में पुंछ सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर फायरिंग की गई। 4-5 फरवरी की रात को पुंछ सेक्टर में ही नियंत्रण रेखा के पार से भारत में घुसपैठ की कोशिश की गई जिसे जवानों ने नाकाम कर दिया। 11 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर आईईडी ब्लास्ट में सेना के कैप्टन सहित दो जवान शहीद हो गए थे। पिछले कुछ समय से आतंकियों द्वारा कश्मीर घाटी की जगह जम्मू क्षेत्र सीमा रेखा के पास आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। हालांकि भारतीय सेना नियंत्रण रेखा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।