newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi: ‘मेरे ऊपर फोकस नहीं रखा गया’, कैमरे पर कम दिखाए जाने पर मचा बवाल, अब राहुल ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

Rahul Gandhi: इस बीच कांग्रेस ने आरोप लगाया कि संसद में राहुल के भाषण के दौरान कैमरे के फोकस उनकी ओर नहीं रखा गया, बल्कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर रखा गया था। कांग्रेस का आरोप है कि राहुल के 37 मिनट के भाषण के दौरान सिर्फ 17 मिनट ही राहुल को कैमरे में दिखाया गया है।

नई दिल्ली। मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष ने संसद के मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। आज इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ घंटों के बाद जवाब देंगे। बीते बुधवार को इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोद सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा था। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत भारत जोड़ो यात्रा से की तो खत्म मणिपुर में जारी नस्लीय हिंसा से किया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीने से हिंसा की आग में झुलस रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री विदेश यात्रा में मशगूल हैं। उनके पास विदेश दौरे पर जाने का समय है, लेकिन मणिुपर जाने का नहीं। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर मणिपुर में भारत माता की हत्या का आरोप लगाया। जिस पर बीजेपी ने आपत्ति जताते हुए राहुल से माफी की मांग की, लेकिन कांग्रेस नेता ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आप लोगों ने भारत माता की हत्या की है।

राहुल ने कहा कि अगर सरकार चाहे तो दो दिन के अंदर मणिपुर में हिंसा रोक सकती है, लेकिन ये लोग सेना का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। ये लोग मणिपुर को जलता हुआ ही छोड़ दे रहे हैं, क्योंकि ये मणिपुर को भारत का हिस्सा नहीं मानते हैं। इतना ही नहीं, राहुल ने पीएम मोदी को रावण तक बता डाला। राहुल ने कहा कि रावण को राम ने नहीं, बल्कि उसके अहंकार ने मारा था। उन्होंने कहा कि रावण दो ही लोग की मानता था। एक कुंभकर्ण और दूसरा मेघनाथ। इस तरह से पीएम मोदी दो ही लोगों की बात मानते हैं। एक अदानी तो दूसरा अमित शाह।

इस बीच कांग्रेस ने आरोप लगाया कि संसद में राहुल के भाषण के दौरान कैमरे के फोकस उनकी ओर नहीं रखा गया, बल्कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर रखा गया था। कांग्रेस का आरोप है कि राहुल के 37 मिनट के भाषण के दौरान सिर्फ 17 मिनट ही राहुल को कैमरे में दिखाया गया है, जबकि बाकी समय कैमरे का फोकस लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर था, जो कि नियमविरुद्ध है। कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष से इसकी शिकायत की है। वहीं, अब इस राहुल ने इस चुप्पी तोड़ी है, जिसमें उन्होंने कहा कि संसद में भाषण के दौरान कैमरे का फोकस उनकी ओर नहीं था। उन्हें कैमरे पर ज्यादा जगह नहीं दी गई। अब ऐसा क्यों किया गया? यह अपने आप में बड़ा सवाल है। हालांकि,  अभी तक इस पर किसी की भी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

rahul gandhi 12

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा मोदी उपनाम मामले में राहत मिलने के बाद राहुल पहली बार संसद पहुंचे थे। यह उनका पहला संबोधन था। हालांकि, अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत राहुल के भाषण द्वारा ही किया जाना था, लेकिन वो देर से संसद पहुंचे जिसकी वजह से गौरव गोगोई ने चर्चा की शुरुआत की, जिस पर बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने तंज कसते हुए कहा था कि शायद राहुल देर से उठे होंगे, इसलिए संसद नहीं पहुंच पाए।