नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2024 को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि हमारी युवा शक्ति की प्रतिभा अद्भुत है। मेरे लिए युवाओं का विजन ही सरकार का मिशन है और इसलिए देश के सारे मेरे नौजवानों को जो भी चाहिए, सरकार के रूप में हम उस दिशा में काम कर रहे हैं। मोदी बोले, मैंने लाल किले से कहा है कि देश की राजनीति में मैं एक लाख ऐसे युवाओं को लाऊंगा, जिनके परिवार से पहले कोई भी राजनीति में नहीं रहा हो। देश के भविष्य के लिए यह बहुत जरूरी है। इस दिशा में अलग-अलग तरीके से काम किया जा रहा है। ऐसा ही एक आयोजन अगले महीने होने जा रहा है जिसका नाम विकसित भारत युवा नेता संवाद है। इसमें देशभर से करोड़ों युवा हिस्सा लेंगे। वो युवा विकसित भारत के लिए अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2024 को संबोधित करते हुए कहा, “मेरे लिए युवा का विजन ही सरकार का मिशन है और इसलिए सारे मेरे नौजवानों को जो भी चाहिए, सरकार के रूप में हम उस दिशा में काम कर रहे हैं… मैंने लाल किले से कहा है कि देश की राजनीति में… pic.twitter.com/VSSywuSCBX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 11, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनिया कह रही है कि भारत की ताकत, हमारी युवाशक्ति है, हमारा इनोवेटिव यूथ है, हमारी टेक पावर है। बीते 7 सालों में जितने भी हैकाथॉन हुए हैं, उनके बहुत सारे सॉल्यूशंस आज देश के लोगों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। कई बड़ी समस्याओं का समाधान इन हैकॉथान्स ने दिया है। स्टूडेंट्स में साइंटिफिक माइंडसेट को नर्चर करने के लिए हमने नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू की हैं।
At Smart India Hackathon 2024, PM @narendramodi highlighted the urgent need to address rising cyber fraud cases affecting millions. He urged young minds to innovate practical solutions, emphasizing the societal impact of their ideas. “Your efforts can protect countless lives… pic.twitter.com/x60h86IMQ6
— DD News (@DDNewslive) December 11, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा, वन नेशन-वन सब्सक्रिप्शन स्कीम अपने आप में दुनिया की अनूठी स्कीम्स में से एक है। जिसके तहत सरकार, प्रतिष्ठित जर्नल्स की सब्स्क्रिप्शन ले रही है, ताकि किसी भी जानकारी से भारत का कोई भी युवा वंचित ना रहे। अग्रणी युवा इनोवेटर्स के साथ बातचीत करना सुखद अनुभव है जो निश्चित रूप से आने वाले समय में भारत के विकास पथ को बढ़ाएंगे। पिछले कुछ वर्षों में, स्मार्ट इंडिया हैकथॉन हमारे युवाओं के लिए प्रोत्साहन का एक जीवंत मंच बनकर उभरा है।