newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Foreign Secretary Vikram Misri Will Visit Bangladesh : विदेश सचिव विक्रम मिस्री 9 दिसंबर को जाएंगे बांग्लादेश, समकक्ष के साथ करेंगे बैठक

Foreign Secretary Vikram Misri Will Visit Bangladesh : भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि विदेश सचिव मिस्री अपनी यात्रा के दौरान बैठकों में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करेंगे। हम भारत और बांग्लादेश के विदेश सचिवों की बैठक का इंतजार कर रहे हैं।

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमलों के चलते भारत के साथ तनाव का माहौल है। इस बीच भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री 9 दिसंबर को बांग्लादेश का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान वह अपने बांग्लादेश समकक्ष से मिलेंगे और अपनी इस यात्रा के दौरान बैठकों में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करेंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि हम भारत और बांग्लादेश के विदेश सचिवों की बैठक का इंतजार कर रहे हैं।

भारत में पाकिस्तान की सीमा पार से हो रहे आतंकी हमलों में आतंकी मसूद अजहर का हाथ होने की खबरों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अगर रिपोर्ट सही है, तो यह पाकिस्तान के दोहरेपन को उजागर करता है। मसूद अज़हर भारत में सीमा पार आतंकी हमलों में शामिल है और हम चाहते हैं कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के बारे में रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने रूस के साथ वार्षिक शिखर सम्मेलन के आयोजन की रणनीति तैयार की है। पिछला वार्षिक शिखर सम्मेलन मास्को में आयोजित किया गया था, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दौरे पर गए थे। अगला शिखर सम्मेलन प्रस्तावित है जो अगले वर्ष भारत में आयोजित किया जाएगा और इसकी तारीखें राजनयिक चैनलों के माध्यम से तय की जाएंगी जिनकी घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।

दक्षिण कोरिया पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, जैसा कि आप जानते हैं, दक्षिण कोरिया और भारत के बीच बहुत महत्वपूर्ण साझेदारी है। हमारे बीच मजबूत आर्थिक और राजनीतिक संबंध हैं। हम दक्षिण कोरिया के घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहे हैं। हमारे पास बहुत मजबूत निवेश और व्यापारिक संबंध है। साथ ही दक्षिण कोरिया के साथ मजबूत रक्षा सहयोग, दक्षिण कोरिया में हमारे लोगों के बीच बहुत मजबूत संबंध हैं।