
नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमलों के चलते भारत के साथ तनाव का माहौल है। इस बीच भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री 9 दिसंबर को बांग्लादेश का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान वह अपने बांग्लादेश समकक्ष से मिलेंगे और अपनी इस यात्रा के दौरान बैठकों में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करेंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि हम भारत और बांग्लादेश के विदेश सचिवों की बैठक का इंतजार कर रहे हैं।
Watch: MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, “Foreign Secretary (Vikram Misri) is scheduled to visit Bangladesh on 9th of December and he will meet his counterpart and there will be several other meetings during the visit. Foreign office consultations led by the Foreign… pic.twitter.com/i1vzmribLJ
— IANS (@ians_india) December 6, 2024
भारत में पाकिस्तान की सीमा पार से हो रहे आतंकी हमलों में आतंकी मसूद अजहर का हाथ होने की खबरों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अगर रिपोर्ट सही है, तो यह पाकिस्तान के दोहरेपन को उजागर करता है। मसूद अज़हर भारत में सीमा पार आतंकी हमलों में शामिल है और हम चाहते हैं कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
Watch: MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, “…If the reports are correct, then it exposes the duplicity of Pakistan. Masood Azhar is involved in cross-border terror attacks in India, and we want strong action to be taken against him” pic.twitter.com/R6Ll1UmLvq
— IANS (@ians_india) December 6, 2024
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के बारे में रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने रूस के साथ वार्षिक शिखर सम्मेलन के आयोजन की रणनीति तैयार की है। पिछला वार्षिक शिखर सम्मेलन मास्को में आयोजित किया गया था, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दौरे पर गए थे। अगला शिखर सम्मेलन प्रस्तावित है जो अगले वर्ष भारत में आयोजित किया जाएगा और इसकी तारीखें राजनयिक चैनलों के माध्यम से तय की जाएंगी जिनकी घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।
Watch: Regarding Russian President Vladimir Putin’s visit to India, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, “We have an arrangement of annual summits with Russia. The last annual summit was held in Moscow, for which the Prime Minister traveled to Moscow. The next one is scheduled… pic.twitter.com/jMmdnvu7Oq
— IANS (@ians_india) December 6, 2024
दक्षिण कोरिया पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, जैसा कि आप जानते हैं, दक्षिण कोरिया और भारत के बीच बहुत महत्वपूर्ण साझेदारी है। हमारे बीच मजबूत आर्थिक और राजनीतिक संबंध हैं। हम दक्षिण कोरिया के घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहे हैं। हमारे पास बहुत मजबूत निवेश और व्यापारिक संबंध है। साथ ही दक्षिण कोरिया के साथ मजबूत रक्षा सहयोग, दक्षिण कोरिया में हमारे लोगों के बीच बहुत मजबूत संबंध हैं।
Watch: On South Korea, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, “As you know, South Korea and India have a very important partnership. We have strong economic and political ties. We are closely monitoring the developments in South Korea. We have very strong investment and trade… pic.twitter.com/1BJ6mdRIF1
— IANS (@ians_india) December 6, 2024