newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Former AAP Leader Praveen Kumar Joins BJP : आप के पूर्व नेता प्रवीण कुमार बीजेपी में शामिल, दो महिला पार्षदों ने भी छोड़ा केजरीवाल का साथ

Former AAP Leader Praveen Kumar Joins BJP : प्रवीण कुमार ने कहा कि मैं बीजेपी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रेरित होकर बीजेपी में शामिल हुआ हूं। वहीं दिलशाद गार्डन कालोनी की पार्षद प्रीति और ग्रीन पार्क क्षेत्र की पार्षद सरिता फोगाट ने आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता प्रवीण कुमार आज बीजेपी में शामिल हो गए। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने प्रवीण कुमार को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। वहीं आम आदमी पार्टी की दो महिला पार्षदों ने भी आज बीजेपी का दामन थाम लिया है। दिलशाद गार्डन कालोनी की पार्षद प्रीति और ग्रीन पार्क क्षेत्र की पार्षद सरिता फोगाट ने आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

प्रवीण कुमार ने कहा कि मैं बीजेपी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रेरित होकर बीजेपी में शामिल हुआ हूं। उन्होंने कहा कि जनता हमें काम करने के लिए चुनती है लेकिन अगर जनता के पास नहीं जा सकते और उनका काम नहीं कर सकते, तो हम जनता के लिए किसी काम के नहीं हैं। पिछले 2 साल से मैं अपने क्षेत्र में जनता के लिए कोई काम नहीं कर सका। मैं उम्मीद करता हूं कि बीजेपी की नीतियों के चलते मुझे एक बार फिर से अपने क्षेत्र की जनता के लिए काम करने का मौका मिलेगा।

दो महिला पार्षदों का एक साथ बीजेपी में जाना आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। दरअसल दिल्ली एमसीडी की 18 सदस्यीय स्थाई समिति के एक खाली पद को भरने के लिए कल चुनाव होना है। ऐसे में चुनाव से ठीक एक दिन पहले इन दो पार्षदों का आम आदमी पार्टी छोड़ना आप नेताओं के माथे पर चिंता लाने वाला है। बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रीति ने कहा कि वह चार बार पार्षद रह चुकी हैं और हमेशा अपने क्षेत्र की जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनती हैं तथा उनको दूर करने का हर संभव प्रयास करती हैं, मगर आप सरकार में कोई भी सुनने वाला नहीं है। यही कारण है कि मुझे पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होना पड़ा।