newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hemant Soren: जमीन घोटाला में फंसे झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को नहीं मिल सकी जमानत, जानिए रांची के कोर्ट में क्या हुआ

Hemant Soren: रांची के बड़गाईं इलाके में 8.66 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे का हेमंत सोरेन पर आरोप है। चार्जशीट में ईडी ने दावा किया है कि हेमंत सोरेन ने गैरकानूनी तरीके से जमीन हासिल की और जांच शुरू होने पर सबूत भी नष्ट करने की कोशिश की। सोरेन को बीते दिनों गिरफ्तार किया गया था।

रांची। झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को कोर्ट से राहत नहीं मिल सकी है। हेमंत सोरेन ने जमानत के लिए रांची के कोर्ट में अर्जी दी थी। ईडी ने इस मामले में अपनी बात रखने के लिए फिर कोर्ट से वक्त ले लिया। पीएमएलए कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई शुरू होने पर ही ईडी के वकील ने हेमंत सोरेन की जमानत अर्जी पर जवाब दाखिल करने के लिए 2 हफ्ते का वक्त मांगा। हेमंत सोरेन की जमानत अर्जी पर 16 अप्रैल को भी सुनवाई हुई थी।

ईडी के वकील की तरफ से 2 हफ्ते का वक्त मांगने का हेमंत सोरेन के वकील कपिल सिब्बल ने विरोध किया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने ईडी को 1 हफ्ते का वक्त दिया। अब हेमंत सोरेन की जमानत अर्जी पर ईडी को 30 अप्रैल तक जवाब दाखिल करना होगा। अगली सुनवाई 1 मई को की जाएगी। ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते दिनों गिरफ्तार किया था। रांची के बड़गाईं इलाके में 8.66 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे का हेमंत सोरेन पर आरोप है। इसके अलावा ईडी ने हेमंत सोरेन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप भी लगाया है।

hemant soren

जमीन घोटाला के मामले में ईडी ने 30 मार्च को पीएमएलए कोर्ट में हेमंत सोरेन, उनके करीब विनोद कुमार, राजकुमार पाहन, राजस्व विभाग के उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद और हिलेरियस कच्छप के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की थी। अपनी चार्जशीट में ईडी ने दावा किया है कि हेमंत सोरेन ने गैरकानूनी तरीके से जमीन हासिल की और जांच शुरू होने पर सबूत भी नष्ट करने की कोशिश की। झारखंड का जमीन घोटाला उस वक्त सामने आया था, जब पता चला था कि सेना की एक जमीन फर्जी दस्तावेज के जरिए बेची गई। मामले में रांची के डिप्टी कलेक्टर रहे छवि रंजन समेत तमाम लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।