newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

J&K: जम्मू-कश्मीर को अलग देश बनाने की पूर्व मंत्री बाबू सिंह ने रची थी साजिश, हिजबुल से था संपर्क, एसआईए की चार्जशीट में खुलासा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री जतिंदर सिंह उर्फ बाबू सिंह ने हिजबुल मुजाहिदीन के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर, पीओके और बाल्टिस्तान को अलग मुल्क बनाने की साजिश रची थी। ये आरोप जम्मू-कश्मीर राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने कोर्ट में पेश चार्जशीट में लगाया है। बाबू सिंह के खिलाफ कोर्ट में एसआईए ने साजिश के पुख्ता सबूत भी सौंपे हैं।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री जतिंदर सिंह उर्फ बाबू सिंह ने हिजबुल मुजाहिदीन के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर, पीओके और बाल्टिस्तान को अलग मुल्क बनाने की साजिश रची थी। ये आरोप जम्मू-कश्मीर राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने कोर्ट में पेश चार्जशीट में लगाया है। एसआईए ने जम्मू के अतिरिक्त सेशन जज के कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में ये भी कहा है कि बाबू सिंह ने अलग देश बनाने की साजिश को पूरा करने के लिए ‘नेचर मैनकाइंड फ्रेंडली ग्लोबल पार्टी’ बनाई थी। एसआईए ने इस मामले का खुलासा तब किया, जब उसके हत्थे दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग का रहने वाला मोहम्मद शरीफ शाह चढ़ा। शरीफ से एसआईए ने 6.90 लाख रुपए बरामद किए थे। ये हवाला के जरिए जुटाई गई थी।

sia jammu and kashmir

एसआईए की पूछताछ में मोहम्मद शरीफ शाह ने बताया था कि उसे बाबू सिंह ने श्रीनगर से ये रकम लाने के लिए कहा था। इससे देशविरोधी गतिविधि चलाई जानी थी। वहीं, भद्रवाह का रहने वाला बाबू सिंह शरीफ की गिरफ्तारी के बाद फरार हो गया था। उसे इस साल 9 अप्रैल को पकड़ा गया था। एसआईए ने पता लगाया कि बाबू सिंह का संपर्क पाकिस्तान में रहने वाले हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी मोहम्मद हुसैन खतीब से है। बाबू सिंह देशविरोधी काम के लिए रकम जुटाने की खातिर दुबई भी गया था। जेकेएलएफ से भी उसने रिश्ते बनाए थे। पाकिस्तान से फंडिंग कर जम्मू-कश्मीर, पीओके और बाल्टिस्तान को मिलाकर नया देश बनाने की उसकी साजिश थी। बाबू सिंह का इरादा था कि नए देश की मुद्रा, विदेश मामले और वित्त पर भारत और पाक का संयुक्त नियंत्रण हो। उसने शरीफ को पार्टी में सचिव बनाया था।

hijbul mujahideen

एसआईए के मुताबिक बाबू सिंह दुश्मनों से ऑनलाइन मीटिंग करता था। उसने कई बार आतंकी सरगना मकबूल बट्ट को भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जैसा क्रांतिकारी बताया था। एक इंटरव्यू में जतिंदर उर्फ बाबू सिंह ने भारत सरकार को चेतावनी भी दी थी कि अगर उसने अनुच्छेद 370 रद्द किया, तो वो जम्मू-कश्मीर को तोड़ देगा। बाबू सिंह पहले कांग्रेस में था और पीडीपी-कांग्रेस की सरकार में वो मंत्री भी रहा। बाद में उसने कांग्रेस छोड़कर अपनी पार्टी बना ली थी।