नई दिल्ली।जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष रहीं शेहला रशीद ने कश्मीर की परिस्थितियों को लेकर पीएम मोदी की सराहना की है। उन्होंने कश्मीर की शांतिपूर्ण स्थिति और बदलते हालातों पर खुलकर बात की और सबका श्रेय पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को दिया। इतना ही नहीं उन्होंने कश्मीर की तुलना गाजा तक कर दी। शेहला रशीद ने खुले मंच से कहा कि कश्मीर गाजा नहीं है…पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर में ऐसी राजनीतिक स्थिति बनाई है कि आज वहां के हालातों में बड़े बदलाव देखे गए हैं, इन सब बदलावों का श्रेय पीएम मोदी और उनकी रक्तहीन राजनीति को जाता है।
EP-115 with Shehla Rashid premieres today at 5 PM IST
“Kashmir is not Gaza…” – Shehla Rashid praises PM Modi and HM Shah
Tune in here: https://t.co/LLgzRg3fCS #ShehlaRashid #ANIPodcastWithSmitaPrakash #JammuKashmir pic.twitter.com/ahMuNkJ4r0
— ANI (@ANI) November 14, 2023
पीएम मोदी और अमित शाह की जमकर की तारीफ
शेहला रशीद ने कश्मीर में होती पत्थरबाज को लेकर भी तंज कहा। उनसे सवाल किया गया कि कश्मीर में पत्थरबाजी करने वाले के लिए आपके मन में सहानुभूति हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए शिक्षाविद और जेएनयू में छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष रहीं शेहला रशीद ने कहा कि हां..ऐसा पहले था मेरे साथ। साल 2010 में मैं ऐसा सोचती थी लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। परिस्थितियों में बदलाव आ रहा है, जिसे देखकर मैं खुश हूं..और आभारी भी। उन्होंने आगे कहा है कि- ये कश्मीर है गाजा नहीं…ये बात साफ हो गई है। कश्मीर में छोटी या छिटपुट घटनाएं,विरोध-प्रदर्शन और दंगों को देखा गया लेकिन आज की सरकार ने परिस्थितियों को बदल दिया है। इसके लिए मैं पीएम मोदी और अमित शाह का धन्यवाद करना चाहती हूं। सरकार की रक्तहीन राजनीति ने परिस्थितियों को संभाला है और सोच-समझ कर काम किया है।
Look forward to this interview..
Thanks that Shehla chose peace over protests.
When you see what is happening in Gaza, you realize how important the removal of article 370 was for Kashmiris. It had brought lasting peace with a great future.
— Hariprakash Agrawal (@hariprakash) November 15, 2023
Kashmir is certainly not Gaza. The tourism industry has grown which economically empowers those who want Hindus to come there only as tourists while the Kashmir Hindus suffer in the slums of Delhi. Roshni act took away their properties as well. bjp protects the encroachers. It’s…
— kishore k swamy 🇮🇳 (@sansbarrier) November 15, 2023
कभी सरकार की नीतियों की आलोचक थी शेहला
गौरतलब है कि शेहला रशीद का वर्तमान सरकार की नीतियों की तारीफ करना चौंकाने वाला है क्योंकि वो सबसे से सरकार की नीतियों की विरोधी रही हैं। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का उन्होंने जमकर विरोध किया था। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार के साथ-साथ सेना पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि सेना के लोग कश्मीरियों पर जुल्म ढा रहे हैं, घरों में घुसकर बदसलूकी कर रहे हैं, मारपीट कर रहे हैं और जबरन गिरफ्तारी भी हो रही है। हालांकि सेना ने इन आरोपों को कोरा झूठ बताया था। हालांकि अब शेहला रशीद को कश्मीर में दिखते बदलाव सही लग रहे हैं और वो उसका समर्थन भी कर रही हैं।
This is some journey !!!! This is an example of what will happen to Modi haters over a period of time.
— sanjayjalaan (@sanjayjalaan) November 15, 2023
अरे दादा!
ये हृदय परिवर्तन कब और कैसे हुआ??
I will certainly tune in to hear 🤔#KashmirIsNotGaza 🇮🇳@smitaprakash
— #Bharat (@sharadpandeygzp) November 15, 2023
अब बदल रहा है कश्मीर
शेहला वहीं शख्स हैं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। इससे पहले शेहला रशीद ने 15 अगस्त के मौके पर भी ट्वीट कर कश्मीर के बदलते हालातों पर बाद की थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- कश्मीर में मानवाधिकार रिकॉर्ड में सुधार देखा जा रहा है, मुझे उम्मीद है कि वर्तमान सरकार की कोशिशें कश्मीरियों की जिंदगी में जरूर बदलाव लेकर आएगा और उनका संकट भी खत्म हो जाएगा।