newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kashmir: बदले जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष रहीं शेहला रशीद के सुर, कश्मीर की परिस्थितियों को लेकर की पीएम मोदी की तारीफ

Kashmir: शेहला वहीं शख्स हैं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के सरकार के फैसले को  सुप्रीम कोर्ट में  चुनौती दी थी। इससे पहले शेहला रशीद ने 15 अगस्त के मौके पर भी ट्वीट कर कश्मीर के बदलते हालातों पर बाद की थी

नई दिल्ली।जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष रहीं शेहला रशीद ने कश्मीर की परिस्थितियों को लेकर पीएम मोदी की सराहना की है। उन्होंने कश्मीर की शांतिपूर्ण स्थिति और बदलते हालातों पर खुलकर बात की और सबका श्रेय  पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को दिया। इतना ही नहीं उन्होंने कश्मीर की तुलना गाजा तक कर दी। शेहला रशीद ने खुले मंच से कहा कि कश्मीर गाजा नहीं है…पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर में ऐसी राजनीतिक स्थिति बनाई है कि आज वहां के हालातों में बड़े बदलाव देखे गए हैं, इन सब बदलावों का श्रेय पीएम मोदी और उनकी रक्तहीन राजनीति को जाता है।


पीएम मोदी और अमित शाह की जमकर की तारीफ

शेहला रशीद ने कश्मीर में होती पत्थरबाज को लेकर भी तंज कहा। उनसे सवाल किया गया कि कश्मीर में पत्थरबाजी करने वाले के लिए आपके मन में सहानुभूति हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए शिक्षाविद और जेएनयू में छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष रहीं शेहला रशीद ने कहा कि हां..ऐसा पहले था मेरे साथ। साल 2010 में मैं ऐसा सोचती थी लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। परिस्थितियों में बदलाव आ रहा है, जिसे देखकर मैं खुश हूं..और आभारी भी। उन्होंने आगे कहा है कि- ये कश्मीर है गाजा नहीं…ये बात साफ हो गई है। कश्मीर में छोटी या छिटपुट घटनाएं,विरोध-प्रदर्शन और दंगों को देखा गया लेकिन आज की सरकार ने परिस्थितियों को बदल दिया है। इसके लिए मैं पीएम मोदी और अमित शाह का धन्यवाद करना चाहती हूं। सरकार की रक्तहीन राजनीति ने परिस्थितियों को संभाला है और सोच-समझ कर काम किया है।


कभी सरकार की नीतियों की आलोचक थी शेहला

गौरतलब है कि शेहला रशीद का वर्तमान सरकार की नीतियों की तारीफ करना चौंकाने वाला है क्योंकि वो सबसे से सरकार की नीतियों की विरोधी रही हैं। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का उन्होंने जमकर विरोध किया था। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार के साथ-साथ सेना पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि सेना के लोग कश्मीरियों पर जुल्म ढा रहे हैं, घरों में घुसकर बदसलूकी कर रहे हैं, मारपीट कर रहे हैं और जबरन गिरफ्तारी भी हो रही है। हालांकि सेना ने इन आरोपों को कोरा झूठ बताया था। हालांकि अब शेहला रशीद को कश्मीर में दिखते बदलाव सही लग रहे हैं और वो उसका समर्थन भी कर रही हैं।


अब बदल रहा है कश्मीर

शेहला वहीं शख्स हैं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के सरकार के फैसले को  सुप्रीम कोर्ट में  चुनौती दी थी। इससे पहले शेहला रशीद ने 15 अगस्त के मौके पर भी ट्वीट कर कश्मीर के बदलते हालातों पर बाद की थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- कश्मीर में मानवाधिकार रिकॉर्ड में सुधार देखा जा रहा है, मुझे उम्मीद है कि वर्तमान सरकार की कोशिशें कश्मीरियों की जिंदगी में जरूर बदलाव लेकर आएगा और उनका संकट भी खत्म हो जाएगा।