नई दिल्ली। शिवसेना यूबीटी सांसद अरविंद सावंत द्वारा इंपोर्टेड माल वाले अपने बयान पर माफी मांगने के बाद अब शाइना एनसी की प्रतिक्रिया सामने आई है। मुंबई की मुंबादेवी सीट से शिवसेना शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना एनसी ने सावंत की माफी पर सवाल उठाते हुए कहा कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जब मैं बीजेपी में रहते हुए अरविंद सावंत के लिए चुनाव प्रचार कर रही थी तब मैं लाडली बहन थी और अब मैं इंपोर्टेड माल बन गई। शाइना ने शिवसेना नेता संजय राउत के उस बयान पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था कि बाहरी माल को इंपोर्टेड ही कहेंगे, सावंत के बयान से किसी का अपमान नहीं हुआ।
VIDEO | Maharashtra elections 2024: “I filed an FIR at Nagpada Police Station under Sections 79 and 356 (2) of the Bharatiya Nyaya Sanhita (against Arvind Sawant). I’ve been in politics for the last 20 years. I had two options – first was to quietly listen to Arvind Sawant’s… pic.twitter.com/YwEcqofT0V
— Press Trust of India (@PTI_News) November 2, 2024
शाइना ने कहा, अरविंद सावंत ने बयान देने के 30 घंटे बाद माफी मांगी और संजय राउत ने उनके बिल्कुल विपरीत कहा कि माफी मांगने की जरूरत नहीं है। शिवसेना (यूबीटी) को साफ करना चाहिए कि उनका रुख क्या है, माफी मांगना या माफी ना मांगना? अरविंद सावंत अगर माफी मांग रहे हैं तो उन्हें मुंबादेवी की हर महिला से माफी मांगनी चाहिए। वहीं संजय राउत द्वारा बाहरी कहे जाने पर शाइना एनसी ने कहा कि संजय राउत को तथ्य नहीं पता है। तीन पीढ़ियों से हम लोग दक्षिण मुंबई में रहकर यहां काम कर रहे हैं। मेरा ननिहाल भी यहीं है। 20 सालों से मैं खुद राजनीति में हूं।
#WATCH मुंबई: शिवसेना(UBT) नेता अरविंद सावंत के माफीनामे पर शिवसेना नेता और मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार शाइना एन.सी. ने कहा, “अरविंद सावंत ने 30 घंटे बाद माफी मांगी और संजय राउत ने बिल्कुल विपरीत कहा कि वे माफी नहीं मानेंगे… संजय राउत को तथ्य नहीं पता है। तीन… pic.twitter.com/dse5opZ5Sg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2024
वहीं शाइना ने यह भी कहा कि जब अरविंद सावंत माफी मांग रहे थे तो उनकी पार्टी के नेता अमीन पटेल वहीं खड़े होकर हंस रहे थे, ये किस तरह का रवैया है। आपको बता दें कि अरविंद सावंत ने कल अपनी पार्टी के उम्मीदवार का प्रचार करते हुए विरोधी पार्टी की कैंडिडेट शाइना एनसी को बाहरी कहकर उनको इंपोर्टेड माल बताया था। इसके बाद शाइना ने नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में अरविंद सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी थी।