newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shaina NC’s Response To Arvind Sawant’s Apology : 2014 से 19 तब मैं लाडली बहन थी, अब इंपोर्टेड माल बन गई, अरविंद सावंत की माफी पर शाइना एनसी का जवाब

Shaina NC’s Response To Arvind Sawant’s Apology : शाइना ने कहा, अरविंद सावंत ने बयान देने के 30 घंटे बाद माफी मांगी और संजय राउत ने उनके बिल्कुल विपरीत कहा कि माफी मांगने की जरूरत नहीं है। शिवसेना (यूबीटी) को साफ करना चाहिए कि उनका रुख क्या है, माफी मांगना या माफी ना मांगना? अरविंद सावंत अगर माफी मांग रहे हैं तो उन्हें मुंबादेवी की हर महिला से माफी मांगनी चाहिए।

नई दिल्ली। शिवसेना यूबीटी सांसद अरविंद सावंत द्वारा इंपोर्टेड माल वाले अपने बयान पर माफी मांगने के बाद अब शाइना एनसी की प्रतिक्रिया सामने आई है। मुंबई की मुंबादेवी सीट से शिवसेना शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना एनसी ने सावंत की माफी पर सवाल उठाते हुए कहा कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जब मैं बीजेपी में रहते हुए अरविंद सावंत के लिए चुनाव प्रचार कर रही थी तब मैं लाडली बहन थी और अब मैं इंपोर्टेड माल बन गई। शाइना ने शिवसेना नेता संजय राउत के उस बयान पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था कि बाहरी माल को इंपोर्टेड ही कहेंगे, सावंत के बयान से किसी का अपमान नहीं हुआ।

शाइना ने कहा, अरविंद सावंत ने बयान देने के 30 घंटे बाद माफी मांगी और संजय राउत ने उनके बिल्कुल विपरीत कहा कि माफी मांगने की जरूरत नहीं है। शिवसेना (यूबीटी) को साफ करना चाहिए कि उनका रुख क्या है, माफी मांगना या माफी ना मांगना? अरविंद सावंत अगर माफी मांग रहे हैं तो उन्हें मुंबादेवी की हर महिला से माफी मांगनी चाहिए। वहीं संजय राउत द्वारा बाहरी कहे जाने पर शाइना एनसी ने कहा कि संजय राउत को तथ्य नहीं पता है। तीन पीढ़ियों से हम लोग दक्षिण मुंबई में रहकर यहां काम कर रहे हैं। मेरा ननिहाल भी यहीं है। 20 सालों से मैं खुद राजनीति में हूं।

वहीं शाइना ने यह भी कहा कि जब अरविंद सावंत माफी मांग रहे थे तो उनकी पार्टी के नेता अमीन पटेल वहीं खड़े होकर हंस रहे थे, ये किस तरह का रवैया है। आपको बता दें कि अरविंद सावंत ने कल अपनी पार्टी के उम्मीदवार का प्रचार करते हुए विरोधी पार्टी की कैंडिडेट शाइना एनसी को बाहरी कहकर उनको इंपोर्टेड माल बताया था। इसके बाद शाइना ने नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में अरविंद सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी थी।