newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Azamgarh: आजमगढ़ की धरती से पीएम मोदी ने बोला विपक्ष पर जोरदार हमला, कहा, ‘पहले यहां था माफियाओं का राज, अब उड़ी है नींद’

PM Modi Azamgarh: प्रधानमंत्री मोदी ने आज़मगढ़ की जनता को संबोधित करते हुए आगे कहा, “आज़मगढ़ का सितारा चमक रहा है।।पिछली सरकारों में बैठे लोग सिर्फ योजनाओं की घोषणा करते थे। मोदी अलग मिट्टी के बने हैं। हमारी अनंत यात्रा देश के विकास के लिए है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पहले माफिया का राज था, लेकिन अब लोग वहां कानून का राज देख रहे हैं। उन्होंने ये टिप्पणी रविवार को आज़मगढ़ में एक सार्वजनिक रैली के दौरान की। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि आज़मगढ़ विकास का गढ़ बनेगा। ये मोदी की गारंटी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आज़मगढ़ की जनता को संबोधित करते हुए आगे कहा, “आज़मगढ़ का सितारा चमक रहा है।।पिछली सरकारों में बैठे लोग सिर्फ योजनाओं की घोषणा करते थे। मोदी अलग मिट्टी के बने हैं। हमारी अनंत यात्रा देश के विकास के लिए है। मोदी की एक और गारंटी सुनिए… पिछली सरकारें लोगों की आंखों में धूल झोंकती थीं। देश में एक साथ कई रेलवे स्टेशन बनाए जा रहे हैं। आजमगढ़ विकास का गढ़ बनेगा।”

प्रधानमंत्री मोदी ने आज़मगढ़ में संबोधन के दौरान क्षेत्र की जनता को बधाई दी। उन्होंने यह भी बताया कि आज आज़मगढ़ में अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण हो रहा है। आज आज़मगढ़ में कार्यक्रम हो रहा है और देशभर से हजारों लोग इससे जुड़े हैं। मैं उत्तर प्रदेश की जनता को बधाई देता हूं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आज़मगढ़ दौरे के दौरान विभिन्न राज्यों की 782 परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें शहरी विकास के लिए 9,804.99 करोड़ रुपये की लागत वाली कुल 15 परियोजनाएं, रेलवे के लिए 8,176 करोड़ रुपये की 11 परियोजनाएं, जल शक्ति मंत्रालय के लिए 1,114.24 करोड़ रुपये की लागत वाली तीन परियोजनाएं, पांच परियोजनाएं शामिल हैं। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के लिए 11,475 करोड़ रुपये, प्रधानमंत्री शहरी आवास के लिए 264.90 करोड़ रुपये की दो परियोजनाएं, ग्रामीण विकास के लिए 3,702 करोड़ रुपये की 744 परियोजनाएं और राज्य क्षेत्र के लिए 139.16 करोड़ रुपये की दो परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने यशपालपुर आज़मगढ़ में 108.06 करोड़ रुपये से बने महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया और 31.10 करोड़ रुपये से बनी ग़ाज़ीपुर से आज़मगढ़ हाईवे तक चार लेन सड़क का उद्घाटन किया।