newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जल्दी ही यूपी को मिलने वाली है केंद्र सरकार की तरफ से 4300 करोड़ रुपए से ज्यादा की सौगात…

उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के 6 जिलों सोनभद्र, इटावा, मिर्जापुर, प्रयागराज, गोरखपुर और कुशीनगर जिलों में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों(National Highway) के पूरा होने पर ना सिर्फ लोगों और सामानों की आवाजाही सुगम होगी बल्कि बड़ी मात्रा में ईंधन और समय की भी बचत होगी।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने विकास कार्यों को लेकर अपनी रफ्तार बढ़ा दी है। इसी सिलसिले में केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी (Nitin Gadkari) 18 सितंबर को यूपी को करीब 4300 करोड़ रुपये की सौगात देने जा रहे हैं। जिसमें 363 किमी की सड़क परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण जायेगा।

CM Yogi Adityanath

बता दें कि देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश को 4300 करोड़ रुपये का सौगात मिलने जा रहा है। 18 सितंबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इन निर्माण कार्यों से प्रदेश के राजमार्गों की दशा और सूबे में विकास की दिशा बदलेगी। गौरतलब है कि 362.82 किमी लंबी इन 11 सड़क परियोजनाओं पर 4280.3 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

दरअसल पहले इन 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण 1 सिंतबर को होना था लेकिन 31 अगस्त की शाम पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन होने से कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा था। पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर केंद्र सरकार ने 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया था।

Union Minister Nitin Gadkari

उत्तर प्रदेश के 6 जिलों सोनभद्र, इटावा, मिर्जापुर, प्रयागराज, गोरखपुर और कुशीनगर जिलों में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों के पूरा होने पर ना सिर्फ लोगों और सामानों की आवाजाही सुगम होगी बल्कि बड़ी मात्रा में ईंधन और समय की भी बचत होगी। माना जा रहा है कि इन सड़क परियोजनाओं को पूरा होने पर शहरों की ट्रेफिक स्मूथ हो जायेगी साथ ही व्यापार में भी बढ़ोत्तरी होगी। उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश और झारखंड जैसे राज्यों में आवाजाही ज्यादा बेहतर हो जायेगी। सड़क परियोजनाओं के पूरा होने से पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी।

करीब 2407.91 करोड़ रुपये की लागत से राजमार्ग संख्या 235 मेरठ से बुलंदशहर को चार लेन करने की सड़क परियोजना का लोकार्पण किया जायेगा। 866 करोड़ रुपये की लागत से बनी 17.66 किमी लंबी गोरखपुर बाई-पास को भी राष्ट्र को समर्पित किया जायेगा। इसके अलावा 215.16 करोड़ रुपये की लागत से 37 किमी लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग 76 में कबरई से बांदा खण्ड और मऊ से जसरा खंड का भी लोकार्पण किया जायेगा। 218.94 करोड़ रुपये की लागत से 53.55 किमी लंबी मऊ से जसरा खंड के राष्ट्रीय राजमार्ग का भी उद्घाटन किया जायेगा।

Gorakhpur Link Expressway

उत्तर प्रदेश के इन 7 सड़क परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

  1. सोनभद्र जिले में एनएच-75ई के एमपी/यूपी बोर्डर से सोनभद्र के बीच की दूरी 65.21 किमी. की है। इसको बनाने में 57.5 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
  2. एनएच-75ई के एमपी-यूपी बोर्डर से सोनभद्र होते हुए झारखंड के बीच की दूरी 26.81 किमी. की है। इसको बनाने में 29.63 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
  3. इटावा शहर में एनएच 91ए के भरथना चौक से कुदरकोट मार्ग तक की दूरी 40 किमी. की है। इसको बनाने में 262.37 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
  4. मिर्जापुर में एनएच 135 सी के डूमंडगंज से हालिया मार्ग तक की दूरी 18.4 किमी. की है। इसको बनाने में 39.37 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
  5. प्रयागराज जिले में एनएच-135सी रामपुर से भडेवरा मार्ग तक की दूरी 15 किमी. की है। इसको बनाने में 76.23 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
  6. गोरखपुर जिले में एनएच-227ए के सीकरीगंज से गोला मार्ग तक की दूरी 9 किमी. की है। इसको बनाने में 37.52 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
  7. कुशीनगर जिले में एनएच-730 के तमकुही राज से पडरौना मार्ग तक 69.67 करोड़ रुपये की लागत से 19 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा।