newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: Twitter डील के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एलन मस्क को दिया ये ऑफर

Union Min Nitin Gadkari: ट्विटर डील के बाद एलन मस्क को केंद्रीय परिवहन परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Min Nitin Gadkari) ने भारत आने का ऑफर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ला को भारत में फिर से कार बनाने का ऑफर दिया है।   

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीद लिया है। उन्होंने ट्विटर के हर शेयर के लिए 54.20 डॉलर का ऑफर दिया था। सोमवार देर रात ट्विटर के बोर्ड ने इसे मंजूरी दी। मस्क ने काफी पहले ही ट्विटर को खरीदने की इच्छा जताई थी, लेकिन तब उनके दिए गए ऑफर पर बात नहीं बनी थी। इसी बीच अब ट्विटर डील के बाद एलन मस्क को केंद्रीय परिवहन परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Min Nitin Gadkari) ने भारत आने का ऑफर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ला को भारत में फिर से कार बनाने का ऑफर दिया है।

Nitin Gadhkari

एक तरफ जहां उन्होंने मस्क को भारत को आने का ऑफर दिया। वहीं चीन के मसले को लेकर नसीहत भी दे डाली। दरअसल, एक सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री गडकरी से टेस्ला का भारत में फैक्ट्री लगाने को लेकर प्रश्न पूछा गया। जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, वह टेस्ला इलेक्ट्रिक कार की बिक्री के लिए कार बनाने और उनका एक्सपोर्ट करने के लिए उसका स्वागत करते हैं, लेकिन टेस्ला को चीन से कारों का इम्पोर्ट नहीं करना चाहिए। गडकरी ने इशारों ही इशारों मे एलन को हिदायत देते हुए कहा कि, कार को चीन में बनाना और यहां बेचना अच्छा प्रस्ताव नहीं है।

यहां देखिए वीडियो-