newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi At DG-IG Conference : लोगों को बेवकूफ बनाकर सत्ता हासिल करना…कांग्रेस पर भड़के पीएम नरेंद्र मोदी

PM Narendra Modi At DG-IG Conference : मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2019 में, जो ‘चौकीदार’ उनके लिए चोर था, लेकिन वही ‘चौकीदार’ 2024 तक ईमानदार हो गया और तब से चौकीदार को एक बार भी चोर वाली गाली नहीं दी गई है। सत्ता के यह भूखे लोग जनता से सिर्फ झूठ बोलते आए हैं। यह अपने कार्यकर्ताओं को भी झूठा दिलासा देने के लिए यही कर रहे हैं।

नई दिल्ली। ओडिशा के भुवनेश्वर में पीएम नरेंद्र मोदी ने आज डीजी और आईजी के अखिल भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ओडिशा, हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी की चुनावी सफलता पार्टी के कार्यकर्ताओं की ताकत को दर्शाती है। मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2019 में, जो ‘चौकीदार’ उनके लिए चोर था, लेकिन वही ‘चौकीदार’ 2024 तक ईमानदार हो गया और तब से चौकीदार को एक बार भी चोर वाली गाली नहीं दी गई है। उनका मकसद केवल लोगों को बेवकूफ बनाना और सत्ता हासिल करना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें हर झूठ को बेनकाब करना है। सत्ता के यह भूखे लोग जनता से सिर्फ झूठ बोलते आए हैं। जब इनका एक झूठ लोगों पर काम नहीं करता तो उससे बड़ा दूसरा झूठ बोलते हैं। यह अपने कार्यकर्ताओं को भी झूठा दिलासा देने के लिए यही कर रहे हैं। मोदी बोले, आपके चेहरों की चमक बता रही है कि महाराष्ट्र, हरियाणा चुनाव और इन दिनों देश में हुए उपचुनावों के नतीजों ने देश में कितना विश्वास जगाया है। ओडिशा से शुरुआत हुई, फिर हरियाणा, फिर महाराष्ट्र, विपक्षी दल बीजेपी के खिलाफ दुष्प्रचार करते रहते हैं लेकिन जनता भाजपा को आशीर्वाद देने निकलती है। ओडिशा में बड़े-बड़े राजनीतिक एक्सपर्ट कह रहे थे कि बीजेपी यहां अपने दम पर सरकार नहीं बना पाएगी, लेकिन जब नतीजे आए तो लोग हैरान रह गए।

प्रधानमंत्री बोले, आप सभी पिछले कुछ समय से एक बहुत बड़ा बदलाव महसूस कर रहे होंगे। पहले संविधान की भावनाओं को कुचल दिया जाता है, लोकतंत्र की सारी मान-मर्यादाओं को अस्वीकार किया जाता है। जो लोग सत्ता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं वे पिछले एक दशक से केंद्र की सत्ता खो चुके हैं, देश की जनता किसी और को आशीर्वाद दे इसका गुस्सा वे जनता पर निकालते हैं। देश को गलत दिशा पर ले जाने के लिए उन्होंने लोगों को गुमराह करना शुरू कर दिया है।