newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

TV Debate: ‘गांधी परिवार खोले ईडी कोचिंग’, गौरव भाटिया ने कांग्रेस प्रवक्ता की जमकर लगाई क्लास

TV Debate: एक तरफ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष से पूछताछ हो रही है तो वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरी हुई है। इसी मुद्दे पर राष्ट्रीय न्यूज चैनेल ‘आज तक’ के कार्यक्रम ‘दंगल’ में चर्चा रखी गई थी।

नई दिल्ली। आजकल कांग्रेस के प्रदर्शन पर हर किसी की नजर है। इसकी वजह कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी से ईडी द्वारा पूछताछ करना है। बता दें कि सोनिया गांधी से ईडी ने 26 जुलाई को भी अपने कार्यालय में पूछताछ की। एक तरफ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष से पूछताछ हो रही है तो वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरी हुई है। इसी मुद्दे पर राष्ट्रीय न्यूज चैनेल ‘आज तक’ के कार्यक्रम ‘दंगल’ में चर्चा रखी गई थी। इस न्यूज शो में एंकर के तौर पर चित्रा त्रिपाठी मौजूद थी। इसके अलावा गेस्ट के रूप में कांग्रेस की तरफ से आलोक शर्मा, बीजेपी की तरफ से गौरव भाटिया और जेडीयू के प्रवक्ता भी मौजूद रहे।

dangal

राहुल गांधी खुद भ्रष्टाचारी हैं- गौरव भाटिया 

आज तक के शो दंगल में कांग्रेस और बीजेपी के प्रवक्ता के बीच तीखी बहस देखने को मिली इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस के प्रवक्ता को जमकर खरी-खोटी सुनाई। शो के दौरान गौरव भाटिया ने कांग्रेस की नीतियों पर उनके प्रवक्ता को आईना दिखाते हुए कहा कि, “एक भ्रष्टाचारी दूसरे भ्रष्टाचारी के लिए प्रदर्शन करे और कहे कि प्लीज समझो हमारी लाचारी। राहुल गांधी खुद भ्रष्टाचारी हैं।”


गांधी ईडी कोचिंग- गौरव भाटिया

गौरव भाटिया के राहुल गांधी को भ्रष्टाचारी बताने पर कांग्रेस के प्रवक्ता को मिर्ची लग गई। इस पर उन्होंने गौरव भाटिया को राहुल गांधी के लिए भ्रष्टाचारी शब्द का प्रयोग ना करने के लिए बोला। इसके बाद एक बार फिर से गौरव भाटिया ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, “गांधी परिवार को चाहिए कि एक गांधी ईडी कोचिंग खोल ले। क्योंकि जितना इन लोगों को अनुभव है ईडी को फेस करने का इस हिसाब से तो अन्य लोगों को भी सिखा सकते हैं कि कैसे ईडी के सवालों का जवाब दिया जाए।” इसके बाद भी एक के बाद एक आरोप गौरव भाटिया ने कांग्रेस द्वारा की जा रही राजनीति पर लगाए।