
नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में दर्दनाक ट्रेन हादसे के बाद देशभर में शोक की लहर है। चौतरफा माहौल गमगीन है। इस हादसे में बेशुमार लोगों ने अपनों को खोया है। जिसे दुनिया की कोई भी हुकूमत वापस तो नहीं दिला सकती है। इस हादसे में किसी ने अपनी मां को खोया तो किसी ने बहन तो किसी ने पिता तो किसी ने भाई। सभी अपने-अपने सफर में निकले थे, लेकिन किसे पता था कि उनका यह सफर बीच राह में ही इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की भेंट चढ़ जाएगा। ट्रेन में मौजूद सभी मुसाफिर अपने-अपने सफर का लुत्फ ही उठा रहे थे, लेकिन ना जाने किसकी नजर लग गई कि ट्रेन हादसे का शिकार हो गई और पलक झपकते ही मानो पूरी ट्रेन ताश के पत्तों की भरभराकर गिर पड़ी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे का शिकार होकर अब तक 250 से भी अधिक लोगों की जान जा चुकी है, तो वहीं घायलों का आंकड़ा 1200 के पार पहुंच चुका है, लेकिन आपको बता दें कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि सरकार मौत के आंकड़े को छुपा रही है। इस तरह से पूरे मसले को लेकर सियासत जोरों पर है। उधर, कांग्रेस की तरफ से मोर्चा संभालते हुए रणदीप सुरजेवाला ने भी इस हादसे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर 9 सवाल दागे हैं। इस बीच रेलवे की ओेर से हादसे की जांच के निर्देश दिए गए हैं। केंद्र सरकार ने उच्चस्तरीय समिति का भी गठन किया है। इसके अलावा रेलवे की ओर से हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता का भी ऐलान किया गया है।
उड़ीसा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं।
हमने फैसला लिया है कि जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडाणी समूह उठाएगा।
पीड़ितों एवं उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है।
— Gautam Adani (@gautam_adani) June 4, 2023
इस बीच जाने माने उद्योगपति गौतम अदानी ने रेल हादसे का शिकार हुए लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने इस संदर्भ में बाकायदा ट्वीट कर कहा कि,’ उड़ीसा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं। हमने फैसला लिया है कि जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडाणी समूह उठाएगा। पीड़ितों एवं उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है। उधर, गौतम अदानी के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की जा रही है। उनके नाम तारीफ में कसीदे पढ़े जा रहे हैं। आइए आगे आपको गौतम अदानी के इस ऐलान के बाद लोगों की आई प्रतिक्रियाओं के बारे में दिखाते हैं।