नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी सिंह इस बार 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर सीएम की जगह झंडारोहण नहीं कर सकेंगी। दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट यानी जीएडी ने आतिशी को झंडारोहण का अधिकार दिए जाने संबंधी सीएम अरविंद केजरीवाल का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। जीएडी ने नियमों का हवाला देते हुए आतिशी के झंडारोहण करने के प्रस्ताव को खारिज किया है। बता दें कि 15 अगस्त पर पीएम और सीएम ही केंद्र और राज्य सरकार की ओर से मुख्य झंडारोहण कार्यक्रम को करते हैं। जबकि, मंत्री और सामान्य लोग अपने आवास पर झंडारोहण कर सकते हैं।
अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर यानी एलजी से इच्छा जताई थी कि राजधानी के छत्रसाल स्टेडियम में होने वाले झंडारोहण के कार्यक्रम को मंत्री आतिशी करें। अरविंद केजरीवाल की इस इच्छा पर मंत्री गोपाल राय ने चिट्ठी लिखी थी। हर साल दिल्ली सरकार छत्रसाल स्टेडियम में 15 अगस्त का झंडारोहण कार्यक्रम करती है। इस बार अरविंद केजरीवाल जेल में हैं। ऐसे में वो झंडारोहण नहीं कर सकते। ऐसे में अरविंद केजरीवाल चाहते थे कि उनकी जगह दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी छत्रसाल स्टेडियम में राज्य सरकार की तरफ से झंडारोहण करें, लेकिन जीएडी के फैसले से केजरीवाल का ये इरादा पूरा नहीं होता दिख रहा है। इस मामले में सियासत भी तेज हो गई है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और हाल ही में जमानत पर जेल से रिहा हुए मनीष सिसोदिया ने आतिशी के झंडारोहण करने पर लगी रोक को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि ये पवित्र मौका है और तब भी गंदी राजनीति की जा रही है।
#WATCH | Former Delhi Dy CM Manish Sisodia says, ” This is very unfortunate that in such a sacred occasion, during Independence, petty politics is being played…I keep reading in newspapers that when conman Sukesh writes a letter, Tihar officials submit it to LG and LG takes… https://t.co/AGAWvfyyho pic.twitter.com/mssVAef7HI
— ANI (@ANI) August 13, 2024
जीएडी ने इससे पहले गोपाल राय की तरफ से अरविंद केजरीवाल की इच्छा जताए जाने संबंधी चिट्ठी पर साफ कह दिया कि संबंधित मंत्री यानी आतिशी नियमों के तहत उन लोगों में नहीं हैं, जिनको अधिकार दिया गया है। जीएडी ने लिखा कि नियमों को तोड़कर किसी अन्य को झंडारोहण का अधिकार नहीं दिया जा सकता।