
लखनऊ। कभी यूपी के पूर्वांचल में मुख्तार अंसारी की तूती बोलती थी लेकिन आज का आलम ये है कि योगी सरकार में मुख्तार अंसारी की हालत खराब हो रखी है। बता दें कि मुख्तार अंसारी के पूरे परिवार पर इन दिनों योगी सरकार काफी सख्त नजर आ रही है। ताबड़तोड़ कार्रवाई के जरिए अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है। ताजा मामला गाजीपुर का है। बता दें कि मुख्तार की पत्नी आफसा और दोनों बेटों अब्बास और उमर के नाम से चलने वाले होटल गजल पर गाजीपुर जिला प्रशासन ने सीमांकन के बाद ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया है। इस होटल बुलडोजर चलाने के लिए शनिवार रात में ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। जिसके बाद होटल में स्थित दुकानदारों में अफरातफरी का मच गई। सुबह होते ही और रविवार की सुबह से भारी मशीने लगा दी गईं और अब होटल पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया है।
बता दें, होटल के ध्वस्तीकरण के लिए 8 अक्टूबर को एसडीएम ने नोटिस जारी किया था। इसके बाद इस कार्रवाई से बचने के लिए मुख्तार के पक्ष ने इसपर स्टे के लिए हाईकोर्ट में अपील की थी। जहां उन्हें मुंह की खानी पड़ी। हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को डीएम के सामने अपील पेश करने का निर्देश दिया था। शनिवार को डीएम की अध्यक्षता वाले 8 सदस्यीय बोर्ड द्वारा उस अपील को खारिज कर दी गई।
अब बारी मुख़्तार अंसारी के परिवार के होटल ग़ज़ल की. ग़ाज़ीपुर में अवैध रूप से बने इस होटल पर आज सरकार का बुलडोज़र चल रहा है pic.twitter.com/v81Akj3N3V
— पंकज झा (@pankajjha_) November 1, 2020
इस फैसले के बाद से मुख्तार अंसारी के होटल गजल के ध्वस्तीकरण का रास्ता साफ हो गया है। बता दें कि प्रशासन की टीम कभी भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर सकती है।