
नई दिल्ली। सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा में रह रही है। वहीं, उसका पूर्व पति गुलाम हैदर पाकिस्तान में है। गुलाम हैदर लगातार मांग कर रहा है कि सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजा जाए। अब गुलाम हैदर ने अपने यूट्यूब चैनल पर ताजा वीडियो शेयर किया है। गुलाम हैदर ने अपने वीडियो में सीमा हैदर के वकील एपी सिंह पर नाराजगी जताई है। गुलाम हैदर अपने वीडियो में कह रहा है कि उसकी अपील को कोई सुन नहीं रहा। सीमा हैदर के पूर्व पति का ये भी आरोप है कि उसे बच्चों से बात भी नहीं करने दी जा रही है। गुलाम हैदर ने वीडियो में कहा है कि दो साल हो गए हैं, लेकिन उसकी परेशानी कोई समझ नहीं पा रहा।
सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने सीमा के वकील एपी सिंह पर भी जमकर नाराजगी जताई है। अपने वीडियो में गुलाम हैदर ने एपी सिंह पर सवाल उठाया कि वो होते कौन हैं। गुलाम हैदर ने ये भी कहा है कि एपी सिंह की हैसियत क्या है और वो सीमा हैदर को रोकने वाला कौन होता है। सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने कहा कि क्या एपी सिंह का मेरे बच्चों से खून का रिश्ता है या क्या वो सीमा हैदर का भाई है। गुलाम हैदर ने कहा कि एपी सिंह 4 बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है। सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति का कहना है कि उसकी बात पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तक नहीं पहुंच रही है। उसने कहा कि बहुत परेशान है। बच्चों के लिए भी उसकी फिक्र इस वीडियो में देखी जा सकती है।
बता दें कि सीमा हैदर साल 2023 में पाकिस्तान में अपना घर बेचकर 4 बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आई थी। वो नोएडा पहुंची और सचिन मीणा से शादी कर ली। सीमा हैदर और सचिन की एक बेटी भी पिछले दिनों हुई है। सीमा हैदर और सचिन को पहले पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था, लेकिन कोर्ट ने दोनों को जमानत दे दी। अभी सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजने का मामला कोर्ट में लंबित है सीमा हैदर का कहना है कि उसने गुलाम हैदर को तलाक दे दिया है। जबकि, गुलाम हैदर इससे इनकार करता है। उसने भी भारत में अपने वकील के जरिए कोर्ट में बात रखी है। लगातार यूट्यूब पर गुलाम हैदर वीडियो डालता है और सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजने की मांग करता है।