newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ghulam Nabi Azad: गुलाम नबी आजाद ने बनाई नई पार्टी, झंडा भी किया जारी

Jammu-Kashmir: इस दौरान गुलाम नबी आजाद ने कहा कि, डेमोक्रेसी डेमोक्रेटिक के लिए है कि पूरी स्वतंत्र होगी। जिसका मैंने उल्लेख किया कि अपनी सोच होगी। किसी भी पार्टी या नेता से प्रभावित नहीं होगी और आज़ाद रहेगी।

नई दिल्ली। कांग्रेस को अलविदा कह चुके वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजादी ने आज नवरात्र के शुभ अवसर पर अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान कर दिया हैं। गुलाम नबी आजाद सोमवार को मीडिया से रूबरू होते हुए अपनी पार्टी के नाम की घोषणा कर दी हैं। गुलाम नबी आज़ाद ने अपनी नई पार्टी का नाम ‘डेमोक्रेटिक आज़ाद पार्टी’ रखा है। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के झंडे का भी अनावरण कर दिया है। उनके पार्टी के झंडे में तीन रंगों का इस्तेमाल किया गया है। फोटो में देखा जा सकता है कि नीला, सफेद और पीले रंग का प्रयोग किया गया है। मीडिया को संबोधित करते हुए आजाद ने पार्टी के झंडे का तीन कलर के रंग का मतलब भी बताया।

GHULAM NABI Azad

पार्टी के झंडे को लॉन्च करते हुए गुलाम नबी आजाद ने बताया कि, ‘पीला रंग रचनात्मकता और विविधता में एकता को दर्शाता है। जबकि सफेद रंग अमन और शांति को दिखाता है। इसके इतर उन्होंने नीला रंग का अर्थ भी समुद्र की गहराई से आकाश की उंचाइयों तक की आजादी और खुला स्थान, कल्पना और सीमाओं की ओर संकेत किया है। इस दौरान गुलाम नबी आजाद ने कहा कि, डेमोक्रेसी डेमोक्रेटिक के लिए है कि पूरी स्वतंत्र होगी। जिसका मैंने उल्लेख किया कि अपनी सोच होगी। किसी भी पार्टी या नेता से प्रभावित नहीं होगी और आज़ाद रहेगी।

ज्ञात हो कि 26 अगस्त को गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए सोनिया गांधी और राहुल गांधी को निशाने पर लिया था। बता दें कि गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस के करीब 60 से ज्यादा नेताओं ने भी इस्तीफा दे दिया था।