newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CBSE 12th Result 2022: CBSE 12वीं में बेटियों का बोलबाला, इन राज्यों का रिजल्ट रहा धमाकेदार

CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई 12 वीं का रिजल्ट अब आप results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा आप सीबीएसई 12वीं का परिणाम उमंग एप पर भी जा कर चेक कर सकते हैं।

नई दिल्ली। सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित किये जा चुके हैं। सीबीएसई 12 वीं का रिजल्ट अब आप results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा आप सीबीएसई 12वीं का परिणाम उमंग एप पर भी जा कर चेक कर सकते हैं। इस बार सीबीएसई 12वीं में सफलता का कुल प्रतिशत 92.71 फीसदी रहा, जिसमें 3.29 फीसदी से लड़कियों ने बाजी मारी है। केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों का परिणाम 97.04 फीसदी रहा तो वहीं नवोदय विद्यालय के सबसे ज्यादा 98.93 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है।

फिर मारी लड़कियों ने बाजी

सीबीएसई 12वीं के परिणाम में एक बार फिर बेटियों का बोलबाला रहा। परीक्षा में जहां 91.25% लड़के उतीर्ण हुए तो वहीं 94.54 % लड़कियों ने सफलता का परचम लहराया। सबसे ज्यादा रिजल्ट त्रिवेन्द्रम का रहा।

यहां कुल 98.83 फीसदी छात्र उतीर्ण हुए वहीं दूसरे नंबर पर बंगलुरु रहा जहां के 98.16 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की। चेन्नई का रिजल्ट 97.79 % रहा तो वहीं 96.29 फीसदी रिजल्ट के साथ ईस्ट और वेस्ट दिल्ली क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहे। नवोदय विद्यालय के छात्रों की सफलता का प्रतिशत सबसे ज्यादा 98.93 फीसदी रहा।

छात्र अब ले सकते हैं कॉलेजों में दाखिला

जिन छात्रों ने इस साल मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम (NEET) और इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम (JEEE-Main) क्वालीफाई किया है वो 12वीं की रिजल्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। क्योंकि आपको बता दें कि 12वीं के रिजल्ट के आधार पर छात्रों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। जिसके आधार पर छात्रों को अपने मनपसंद कॉलेजों के चयन में सुविधा होती है। ऐसे में 12वीं के रिजल्ट में देरी छात्रों के लिए परेशानी का सबब बन गया था। अब जब सीबीएसई ने रिजल्ट जारी कर दिया है तो छात्र अपने मनपसंद कॉलेजों में दाखिले के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।