देश
Delhi: कंझावला मामले पर मृतक युवती की मां का पहला बयान, कहा- ‘मेरे बच्चे के साथ कुछ गलत हुआ है’
Delhi: ध्यान दें, युवती की मेडिकल रिपोर्ट मंगलोपूरी अस्पताल ने जारी कर दी है, जिसमें युवती के सिर पर चोट लगने की बात कही गई है। इसके अलावा कल शव का पोस्टमार्टम होना है। जिसके बाद ही मामले पर कोई टिप्पणी करना उचित रहेगा। दिल्ली पुलिस ने युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।
नई दिल्ली। कंझावला में कार सवार पांच युवकों द्वारा युवती को पांच किलोमीटर तक घसीटे जाने के प्रकरण में युवती के परिजनों का बयान सामने आया है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। युवती की मां ने अपनी बेटी के साथ कुछ गलत होने की आशंका जाहिर की है। युवती की मां ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर मुझे पूरी मामले की जानकारी देने में क्यों विलंब किया गया। युवती की मां ने कहा कि अभी तक मैंने अपनी बेटी का शव तक नहीं देखा है। मेरी बच्ची के साथ कुछ गलत हुआ है। बता दें कि मामले को लेकर यह परिजनों का पहला बयान है।
“My daughter was my everything. She went to work yesterday in Punjabi Bagh. My daughter left home around 5:30pm and said she would return by 10pm. I was informed about her accident in the morning but I haven’t seen her body so far,” said the victim’s mother https://t.co/yGrjnk3sKO pic.twitter.com/iYzviGrtqo
— ANI (@ANI) January 1, 2023
ध्यान दें, युवती की मेडिकल रिपोर्ट मंगलोपूरी अस्पताल ने जारी कर दी है, जिसमें युवती के सिर पर चोट लगने की बात कही गई है। इसके अलावा कल शव का पोस्टमार्टम होना है। जिसके बाद ही मामले पर कोई टिप्पणी करना उचित रहेगा। दिल्ली पुलिस ने युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। मौके पर फोरेंसिक जांच टीम पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि मौके की वस्तुस्थिति और दिल्ली पुलिस के बयान में विरोधाभाष नजर आ रहा है। वहीं, पुलिस का कहना है कि हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। मामले में संलिप्त पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गाड़ी में तेज म्यूजिक चल रहा था। जिसकी वजह से वे युवती की चित्कार नहीं सुन पाए।
उधर, कार सवार आरोपियों के नशे में धुत होने पर डीसीपी हरेंद्र सिंह ने कहा कि बिना मेडिकल रिपोर्ट के बिना टिप्पणी करना उचित नहीं रहेगा। उधर, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गेर इरादतन धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने युवती की मदद करने की जगह गाड़ी चलाते रहे। इसके साथ ही दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से सवाल किया है। इसके साथ ही मामले को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस भी जारी किया है। उधर, आप नेता सौरभ भारद्वाज ने मामले को लेकर राज्यपाल विनय सक्सेना पर निशाना साधा है।