newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Union Budget 2023: बजट में नौकरीपेशा के लिए आ सकते हैं अच्छे दिन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दे सकती हैं ये 2 फायदे

आम बजट आने वाला है। इस बार नौकरीपेशा वर्ग को वित्त मंत्री से बड़ी उम्मीदे हैं। कोरोना की वजह से नौकरीपेशा और आम लोगों की जिंदगी बहुत बदल चुकी है। तमाम लोग नौकरी गंवा चुके हैं। महंगाई ने बीते दिनों कमर भी तोड़ी है। ऐसे में नौकरीपेशा वर्ग सबसे ज्यादा दबाव में है।

नई दिल्ली। आम बजट आने वाला है। इस बार नौकरीपेशा वर्ग को वित्त मंत्री से बड़ी उम्मीदे हैं। कोरोना की वजह से नौकरीपेशा और आम लोगों की जिंदगी बहुत बदल चुकी है। तमाम लोग नौकरी गंवा चुके हैं। महंगाई ने बीते दिनों कमर भी तोड़ी है। ऐसे में नौकरीपेशा वर्ग सबसे ज्यादा दबाव में है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर रोजर्मरा की जिंदगी में खर्च लगातार बढ़ने से बचत करना मुश्किल हो गया है। नौकरीपेशा वर्ग को इस बार के बजट में कुछ राहत मिलने की उम्मीद बताई जा रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी इसके संकेत पहले ही दे चुकी हैं।

nirmala sitharaman budget

सूत्रों के मुताबिक इस बार के बजट में वित्त मंत्री नौकरीपेशा वर्ग को दो सहूलियतें दे सकती हैं। इनकम टैक्स का स्लैब बदल सकता है। अभी 5 लाख की इनकम टैक्स फ्री है। इसे बढ़ाने की गुंजाइश देखी जा रही है। अगर इसमें बदलाव नहीं होता, तो स्टैंडर्ड डिडक्शन को वित्त मंत्री 50000 से बढ़ाकर 1 लाख कर सकती हैं। इससे भी नौकरीपेशा वर्ग पर टैक्स का बोझ कम होगा और उनके हाथ में ज्यादा पैसा रहेगा। बता दें कि बजट में इनकम टैक्स स्लैब को काफी साल से नहीं बदला गया है। इस बार बदलाव होने की उम्मीद सभी ने लगा रखी है।

INCOME TAX DEPARTMENT

इसके अलावा एक और बड़ी राहत नौकरीपेशा वर्ग को मिल सकती है। ये है 80सी के तहत बचत। इस प्रावधान के तहत अब तक अधिकतम 1.5 लाख रुपए सालाना की बचत की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्री इसे बढ़ाकर 2 लाख कर सकती हैं। अगर टैक्स स्लैब या स्टैंडर्ड डिडक्शन में बदलाव के साथ 80सी की बचत सीमा बढ़ाई जाती है, तो इससे नौकरीपेशा वर्ग के साथ ही सरकार को भी काफी फायदा होगा। पीपीएफ, 5 साल की एफडी या एनएससी में ज्यादा बचत से लोगों को भी अपनी रकम बढ़ाने का रास्ता मिलेगा और सरकार के खजाने में जरूरी खर्चों के लिए धन भी आएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि वित्त मंत्री इस दिशा में पहल कर सकती हैं।