नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। मोदी ने कहा, हमारे लिए सुशासन दिवस सिर्फ एक दिन का आयोजन नहीं है। सुशासन बीजेपी सरकारों की पहचान है। मैं देश की जनता से आग्रह करूंगा कि आजादी के 75 साल के अवसर पर एक बार आकलन करें, विकास और सुशासन के मापदंड तय करें और हिसाब लगाएं कि जहां कांग्रेस की सरकारें थीं वहां क्या काम हुआ और जहां बीजेपी को सरकार चलाने का मौका मिला वहां क्या हुआ। मैं दावे के साथ कहता हूं कि जब भी भाजपा को देश की सेवा करने का मौका मिला है, हमने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर जनहित, जनकल्याण और विकास के कार्यों में सफलता हासिल की है।
Watch: PM Modi paid floral tributes and offered his respects to former Prime Minister and Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee during the foundation stone laying ceremony of the Ken-Betwa River Linking National Project in Khajuraho, MP pic.twitter.com/7qZM8eZBZq
— IANS (@ians_india) December 25, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि सुशासन के लिए अच्छी योजनाओं के साथ ही अच्छी तरह लागू करना ज़रूरी है। सरकारी योजनाओं का लाभ कितना पहुंचा यह सुशासन का पैमाना होता है। अतीत में कांग्रेस सरकारें घोषणाएं करने में माहिर हुआ करती थीं। घोषणाएं करना, फीता काटना, दिया जलाना, अखबार में तस्वीर छपवाने से उनका काम वहीं पूरा हो जाता था। उसका फायदा कभी लोगों को नहीं मिल पाता था।
Khajuraho, Madhya Pradesh: PM Narendra Modi says, “The major river valley projects that were built in India were all based on the vision of Dr. B.R. Ambedkar. Even today, the central water commission’s initiatives are rooted in Dr. Ambedkar’s efforts. However, Congress never gave… pic.twitter.com/4jRU0X6fmS
— IANS (@ians_india) December 25, 2024
नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत में जो प्रमुख नदी घाटी परियोजनाएं बनाई गईं, वे सभी डॉ. बी.आर. आंबेडकर के दृष्टिकोण पर आधारित थीं। आज भी, केंद्रीय जल आयोग की पहल डॉ. आंबेडकर के प्रयासों में निहित हैं। हालांकि, कांग्रेस ने कभी जल संरक्षण और प्रमुख बांधों के विकास में आंबेडकर के योगदान के लिए श्रेय नहीं दिया। कांग्रेस ने कभी भी जनता को आंबेडकर के प्रयासों के बारे में जानने की अनुमति नहीं दी।
Khajuraho, Madhya Pradesh: PM Narendra Modi says, “…After becoming Prime Minister, when I analyzed progress under the PRAGATI program and reviewed old projects, I was astonished. Projects that were inaugurated 35-40 years ago had not seen even an inch of progress. Congress… pic.twitter.com/rTqPW9O9fq
— IANS (@ians_india) December 25, 2024
पीएम बोले, जहां सुशासन होता है, वहां न केवल वर्तमान चुनौतियों का समाधान किया जाता है, बल्कि भविष्य की चुनौतियों पर भी काम किया जाता है। हालांकि, दुर्भाग्य से, लंबे समय तक कांग्रेस सरकारों ने देश पर शासन किया। कांग्रेस सरकार शासन को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानती थी लेकिन कांग्रेस और शासन के बीच कोई संबंध नहीं था। इसका गंभीर परिणाम बुंदेलखण्ड के लोगों ने दशकों तक भुगता है।
Khajuraho, Madhya Pradesh: PM Narendra Modi says, “…After becoming Prime Minister, when I analyzed progress under the PRAGATI program and reviewed old projects, I was astonished. Projects that were inaugurated 35-40 years ago had not seen even an inch of progress. Congress… pic.twitter.com/rTqPW9O9fq
— IANS (@ians_india) December 25, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं, प्रधानमंत्री बनने के बाद, जब मैंने प्रगति कार्यक्रम के तहत प्रगति का विश्लेषण किया और पुरानी परियोजनाओं की समीक्षा की, तो मैं आश्चर्यचकित रह गया। जिन परियोजनाओं का उद्घाटन 35-40 साल पहले किया गया था, उनमें एक इंच भी प्रगति नहीं देखी गई। सरकारों में योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने की न तो मंशा थी और न ही गंभीरता।