newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

2000 Rupees Notes: सरकार ने 2 हजार रुपए के नोट पर लगाई रोक, तो कांग्रेस ने ऐसा कसा तंज

वहीं, अब सरकार के इस फैसले पर  सियासी बिरदारी से भी लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है। इस लिस्ट में पहला नाम कांग्रेस ने जयराम रमेश का है। दरअसल, उन्होंने आरबीआई  के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए , आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा  है।

नई दिल्ली। आरबीआई ने फैसला किया है कि अब 2 हजार रुपए नोट नहीं छापे जाएंगे। यानी की अब इस नोट को आर्थिक लेन देन से बिलुप्त करने की कवायद शुरू हो चुकी है, लेकिन ध्यान रहे कि अगर आपके पास 2 हजार रुपए के नोट हैं, तो आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। आप इस 2 हजार रुपए के नोट से वो सभी आर्थिक लेन-देन कर सकते हैं, जो कि अभी आप कर रहे हैं, लेकिन ध्यान रहे कि सिर्फ 30 सितंबर तक। इसके बाद आपके पास रखा 2 हजार का नोट सिर्फ और सिर्फ कागज का टुकड़ा होगा। इसके अलावा कुछ नहीं है, तो इसलिए आपके लिए यह जरूरी हो जाता है कि आप उसे 30 सितंबर से पहले या तो खर्च कर लें या फिर बैंक मे वापस करा लें।

वहीं, माना जा रहा है कि सरकार ने यह फैसला काले धन पर अंकुश लगाने के ध्येय से लिया है, लेकिन आरबीआई की ओर से जारी की गई अधिसूचना में यह बात स्पष्ट की जा चुकी है कि यह नोटबंदी नहीं है, सिर्फ  एक नोट को आर्थिक लेन देन से बाहर करने की मात्र कवायद है। वहीं, अब सरकार के इस फैसले पर  सियासी बिरदारी से भी लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है। इस लिस्ट में पहला नाम कांग्रेस ने जयराम रमेश का है। दरअसल, उन्होंने आरबीआई  के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए , आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा  है।

Jayram Ramesh Congress PC

क्या बोले कांग्रेस नेता   

आपको बता दें कि सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि हमारे स्वयंभू विश्वगुरु की खासियत। पहला अधिनियम, दूसरा विचार (फास्ट)। 8 नवंबर 2016 के विनाशकारी तुगलकी फरमान के बाद इतनी धूमधाम से पेश किए गए 2000 रुपये के नोट अब वापस लिए जा रहे हैं।