नई दिल्ली। हरियाणा में चुनावी माहौल गरमा चुका है। 1 अक्टूबर को पूरे हरियाणा में एक ही चरण में मतदान होगा। सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों और मुद्दों के साथ चुनावी मैदान में पूरी तैयारी के साथ उतरी हुई हैं। किसानों के मुद्दों से लेकर जातिगत समीकरण और पहलवानों के आरोपों तक, हर पार्टी अपनी ओर से बढ़-चढ़कर आश्वासन दे रही है। कहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बादशाहपुर में आयोजित जनसभा में ज्वाला माता के जयकारे के साथ अपना संबोधन शुरू किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया। वक्फ बोर्ड का जिक्र करते हुए उन्होंने इसे एक लंबे समय से विवादित विषय बताया और इसके सुधार का आश्वासन दिया। अमित शाह ने कहा, “वक्फ बोर्ड के कानून से बहुत परेशानी हो रही है तो इस कानून में सुधार के लिए शीतकालीन सत्र में हम इसे लेकर आएंगे और इसका समाधान निकालेंगे।”
#WATCH | Gurugram, Haryana: Addressing a public rally in Badshahpur, Union Home Minister Amit Shah says, “The Waqf Board law is causing a lot of problems isn’t it? We will improve and make it straight in this winter session…” pic.twitter.com/lzrjMeY7Ef
— ANI (@ANI) September 29, 2024
वक्फ बोर्ड का मामला काफी समय से विवादित रहा है। इससे पहले भी भाजपा सरकार ने लोकसभा में एक बिल पेश किया था, जो वक्फ बोर्ड पर सरकारी लगाम लगाने और लोगों की जमीनों पर अतिक्रमण रोकने के लिए था। हालांकि, सदन में हंगामे के चलते इस बिल को जॉइंट पार्लियामेंटरी कमिटी में भेज दिया गया था। अब इसे शीतकालीन सत्र में फिर से पेश किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
वन रैंक वन पेंशन का जिक्र
अमित शाह ने ‘वन रैंक वन पेंशन’ का जिक्र करते हुए कहा, “हरियाणा वालों, आपने मोदीजी को प्रधानमंत्री बनाया, और मोदीजी ने ‘वन रैंक वन पेंशन’ का वादा पूरा किया। 40-40 साल सत्ता में रही कांग्रेस की तीन पीढ़ियों- इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, और मनमोहन सिंह-सोनिया गांधी ने सेना का सम्मान नहीं किया। लेकिन हमने सेना और जवानों के साथ न्याय किया है।”
#WATCH | Gurugram, Haryana: Addressing a public rally in Badshahpur, Union Home Minister Amit Shah says, “I am seeing a new trend in Haryana. From Hathin to Thansesar and from Thansesar to Palwal, slogans of ‘Pakistan Zindabad’ are being raised on Congress stages. I want to ask… pic.twitter.com/t7ospUfjaF
— ANI (@ANI) September 29, 2024
अग्निवीर योजना पर राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, “राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन हैं। वो कहते हैं कि अग्निवीर योजना इसलिए लाई गई है ताकि सरकार उन्हें पेंशन वाली नौकरी न दे। लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि अग्निवीर योजना सिर्फ हमारी सेना को युवा रखने के लिए लाई गई है। हरियाणा की माताओं-बहनों को अपने बच्चों को सेना में भेजने से झिझकने की जरूरत नहीं है। भारत सरकार उनकी नौकरी की चिंता करेगी।”
#WATCH गुरुग्राम, हरियाणा: बादशाहपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस के राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन हैं। उनका कहना है कि अग्निवीर योजना इसलिए लाई गई है क्योंकि सरकार उन्हें पेंशन वाली नौकरी नहीं देना चाहती। अग्निवीर योजना सिर्फ… pic.twitter.com/3UH16t6k03
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2024
कांग्रेस पर खर्ची-पर्ची का आरोप
अमित शाह ने कांग्रेस की ‘खर्ची-पर्ची’ की राजनीति पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, “व्हाट्सएप पर मैंने एक वीडियो देखा, जिसमें कांग्रेस का प्रत्याशी कह रहा था कि वो अपने हर समर्थक को 50-50 नौकरियां देगा। लेकिन भाई, ये नौकरियां कैसे दोगे? क्या कोई नियम-कानून है? कांग्रेस के शासन में हमेशा खर्ची-पर्ची से नौकरियां दी जाती हैं, जबकि भाजपा का शासन पारदर्शिता और नियमों का पालन करता है।”
वक्फ बोर्ड का विवाद और सुधार की संभावना
वक्फ बोर्ड के विषय में अमित शाह ने कहा, “वक्फ बोर्ड के कानून से बहुत परेशानी है। हम शीतकालीन सत्र में इस कानून को लाकर इसमें सुधार करेंगे।” वक्फ बोर्ड पर पहले भी भाजपा सरकार ने लोकसभा में बिल लाकर इस मुद्दे पर कार्रवाई की थी। हाल ही में वक्फ बोर्ड ने दिल्ली के छह मंदिरों की भूमि और पटना के गोविंदपुर गांव की भूमि पर भी दावा किया था, जिससे विवाद और गहरा गया।