newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MLC Election Bihar : बिहार में महागठबंधन ने तय किए एमएलसी उम्मीदवार, राबड़ी देवी समेत इन नेताओं का नाम फाइनल

MLC Election Bihar : बिहार में 11 सीटों के लिए 21 मार्च को वोटिंग होगी, नामांकन की आखिरी तारीख 11 मार्च है।

नई दिल्ली। बिहार में विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव के लिए आज महागठबंधन ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी सहित राष्ट्रीय जनता दल के चार सदस्यों और सीपीआई (एमएल) के एक नेता को उम्मीदवार घोषित किया गया। गौरतलब है कि बिहार में 11 सीटों के लिए 21 मार्च को वोटिंग होगी, नामांकन की आखिरी तारीख 11 मार्च है।

सूची में पहले नंबर पर राबड़ी देवी का नाम है। इसके अलावा अब्दुल बारी सिद्दीकी, सैय्यद फैसल अली और उर्मिला ठाकुर को भी राजद कोटे से मैदान में उतारा गया है। वहीं शशि यादव भाकपा (माले) कोटे हैं। राबड़ी देवी और अब्दुल बारी का नाम पहले से चर्चा में था। लेकिन फैसल अली और उर्मिला ठाकुर का नाम चौंकाने वाला रहा। उर्मिला राजद की प्रवक्ता हैं। वहीं फैसल राष्ट्रीय महासचिव हैं। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, जिन्हें एमएलसी टिकट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली।

बिहार विधान परिषद की 11 सीटें मई में खाली हो रही हैं। इनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन, पूर्व मंत्री संजय कुमार झा, कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नीतीश कैबिनेट में मंत्री संतोष कुमार सुमन, मंगल पांडेय, विधान परिषद के उप सभापति रामचंद्र पूर्वे, खालिद अनवर, रामेश्वर महतो और बीजेपी नेता संजय पासवान की सीटें शामिल हैं।

विधान परिषद में एक सीट जीतने के लिए विधानसभा के 21 सदस्यों के वोटों की आवश्यकता होती है। ऐसे में संख्या बल के हिसाब से एनडीए छह सीटों पर जीतती दिख रही है। महागठबंधन के पांच उम्मीदवारों के जीतने की संभावना है। वाम दल सीपीआई (माले) के 243 सदस्यीय विधानसभा में 12 विधायक हैं। कांग्रेस-राजद गठबंधन का सहयोगी है, जिसके समर्थन से उसे उच्च सदन में एक सीट जीतने की आवश्यकता होगी। जदयू ने भाजपा से गठबंधन कर बिहार में सरकार बनाई है। जदयू कोटे से नीतीश कुमार और खालिद अनवर अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। अभी भाजपा की तरफ से अपने उम्मीदवारों का ऐलान करना बाकी है।