newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Pollution: दिल्ली में GRAP-3 हटाया गया, प्रदूषण के घटते स्तर के मद्देनजर CAQM का फ़ैसला

Delhi Pollution: पिछले कई दिनों से दिल्ली में प्रदूषण का कहर अपने चरम पर पहुंच चुका है। जिससे लोगों को बेशुमार दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके बाद ग्रैप का चौथा चरण लागू कर दिया गया था।

नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से प्रदूषण की मार से बेहाल दिल्लीवासियों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। दरअसल, वायु गुणवत्ता में आए सुधार को ध्यान में रखते हुए ग्रेप-3 के अंतर्गत लगाई गई पाबंदियों को हटा लिया गया है। बारिश के कारण पिछले 10 घंटे में हवा की गुणवत्ता में 100 अंकों की कमी दर्ज की गई है। वायु गुणवत्ता की स्थिति में आए सुधार के बाद हवा गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेप तीन की पाबंदियों को हटा दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस की भी कमी दर्ज की जा सकती है, जिससे आने वाले दिनों में दिल्लीवासियों सर्द भरी फिजा का सामना करना पड़ सकता है।

air pollution 1
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली में प्रदूषण का कहर अपने चरम पर पहुंच चुका है। जिससे लोगों को बेशुमार दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके बाद ग्रैप का चौथा चरण लागू कर दिया गया था। ध्यान दें, ग्रैप का चौथा चरण लागू किए जाने के बाद निर्माण गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी, क्योंकि आमतौर पर निर्माण गतिविधियों से आबोहवा में प्रदूषण का फैलाव होता है।

DELHI POLLUTION

जिसे ध्यान में रखते हुए बीते दिनों दिल्ली सरकार ने ग्रैप का चौथा चरण लागू कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद वायु प्रदूषण में आए सुधार के बाद ग्रैप के चौथे चरण को भी हटा दिया। वहीं, अब खबर है कि ग्रैप के तीसरे चरण को भी हटा दिया गया है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में दिल्ली की आबोहवा कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।