newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Assembly Election 2022: ओवैसी पर फायरिंग मामले में सामने आया CCTV फुटेज, आरोपियों ने बताया- क्यों चलाई गोली

UP Assembly Election 2022: असदउद्दीन ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मुझे नहीं मालूम हमलावर कौन है, मेरे बहुत से दुश्मन हैं। राज्य व केंद्र सरकार इस घटना की जांच कराए यह उनका काम है। बिना किसी तरफदारी के जांच हो, क्योंकि जब एक सांसद के ऊपर चुनाव के दौरान हमला हुआ है तो मैं चुनाव आयोग को भी इस घटना की जांच के लिए लिखूंगा।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तमाम पार्टियों के नेता जनता के बीच में जा रहे हैं। इसी बीच गुरुवार शाम को एक सभा से दिल्ली लौटते वक्त एआईएमआईएम राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर कुछ अज्ञात लोगों ने एक टोल प्लाजा पर हमला किया। हालांकि इस हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ, वहीं ओवैसी भी सुरक्षित दिल्ली लौट आए हैं। उनकी गाड़ी पर दो गोलियों के निशान भी हैं। इस मामले में पुलिस ने दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया है। कहा जा रहा है इनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई है। वहीं, जब पुलिस ने आरोपियों से बातचीत की तो उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि आखिर उन्होंने AIMIM चीफ की गाड़ी पर गोली क्यों चलाई।

owesi

हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भुकर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी AIMIM ओवैसी की बयानबाजी से गुस्से में थे, जिसके बाद उन्होंने उनकी कार पर गोली चलाने का कदम उठाया। हमले के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है साथ ही हथियार भी बरामद किया है।

असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हमले के बाद पुलिस ने मौके पर तुरंत पहुंचकर मामले में संदिग्ध एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हथियार भी बरामद किया गया है। उसका एक साथी भाग गया है, उसकी तलाश की जा रही है: दीपक भुकर, एसपी हापुड़ pic.twitter.com/m86cJLsZNp


हमले में हुई गिरफ्तारी को लेकर मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार का कहना है कि गिरफ्तारी, घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई है। इस मामले में सभी सबूतों को जुटाने के साथ ही आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है।

हमले के बाद क्या बोले ओवैसी 

हमले के बाद असदउद्दीन ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मुझे नहीं मालूम हमलावर कौन है, मेरे बहुत से दुश्मन हैं। राज्य व केंद्र सरकार इस घटना की जांच कराए यह उनका काम है। बिना किसी तरफदारी के जांच हो, क्योंकि जब एक सांसद के ऊपर चुनाव के दौरान हमला हुआ है तो मैं चुनाव आयोग को भी इस घटना की जांच के लिए लिखूंगा। मेरी थोड़ी देर पहले सम्बंधित अधिकारी से बात हुई है, जानकारी मिली है कि हमले में इस्तेमाल हुए हथियार बरामद हो गए हैं और एक हमलावर गिरफ्तार भी हुआ है। मेरी चुनाव आयोग से गुजारिश है कि इसकी जांच कराई जाए, ताकि पता लग सके कि इस घटना के पीछे कौन है और क्यों यह हमला हुआ।