newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Half Marathon: ‘वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन’ में दिल्ली पुलिस का शानदार प्रदर्शन, जीते कई खिताब

Delhi Half Marathon: डीपीए के निदेशक आईपीएस विजय सिंह के नेतृत्व में 30 प्रशिक्षुओं समेत 40 सदस्यों की टुकड़ी ने हाफ मैराथन में शानदार प्रदर्शन किया। खुद IPS विजय सिंह ने इस हाफ मैराथन की 21 किलोमीटर की दूरी को 1 घंटा 57 मिनट में पूरा किया।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रविवार को ‘वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन’ का आयोजन किया गया। एलजी वीके सक्सेना और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस हाफ मैराथन में दिल्ली और एनसीआर के लोग भी शामिल हुए। बच्चे से लेकर बुजुर्ग हर आयु का शख्स इस मैराथन में दौड़ लगाते हुए दिखाई दिया। मैराथन में लोगों का जोश पूरा हाई नजर आया। खास बात ये है कि दिल्ली हॉफ मैराथन में दिल्ली पुलिस अकेडमी ने शानदार परफॉर्मेंस दिखाया है। डीपीए के निदेशक आईपीएस विजय सिंह के नेतृत्व में 30 प्रशिक्षुओं समेत 40 सदस्यों की टुकड़ी ने हाफ मैराथन में शानदार प्रदर्शन किया। खुद IPS विजय सिंह ने इस हाफ मैराथन की 21 किलोमीटर की दूरी को 1 घंटा 57 मिनट में पूरा किया।

पुरुष श्रेणी में दिल्ली पुलिस अकादमी टीम में इंस्पेक्टर संजय पंघाल, पीएसआई दिगंबर और हेड कांस्टेबल सुभाष ने हिस्सा लिया। और अपनी प्रतिभा का दमदार प्रदर्शन करते हुए पुलिस कप के साथ 45 हजार रुपये की नकद राशि भी प्राप्त की। पुलिस अकेडमी ने ‘वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन’ में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई खिताब जीते।

इसके अलावा पुलिस अकादमी की फीमेल रनिंग क्‍लब ने भी अपने उम्दा प्रदर्शन का जौहर दिखाया। और दिल्ली हॉफ मैराथन में पुलिस कप स्‍पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल भी अपने नाम किया। फीमेल रनिंग क्लब को पुरस्‍कार स्‍वरूप 15 हजार रुपये नगद राशि दी गई। बता दें कि पुलिस अकेडमी के साथ करीब 115 टीमों ने इस मैराथन में हिस्सा लिया। इसमें दिल्ली पुलिस की अलग-अलग इकाइयों और जिले से 345 एथलीटों ने भाग लिया।