
नई दिल्ली। असम पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की मौजूदगी में असम में आठ प्रतिबंधित संगठनों के 644 उग्रवादियों ने 177 हथियारों के साथ गुरुवार को सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने बताया कि उल्फा (आई), एनडीएफबी, आरएनएलएफ, केएलओ, भाकपा (माओवादी), एनएसएलए, एडीएफ और एनएलएफबी के सदस्यों ने एक कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की मौजूदगी में आत्मसमर्पण किया।
पुलिस महानिदेशक ज्योति महंता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘राज्य के लिए और असम पुलिस के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन है। 8 उग्रवादी समूहों के कुल 644 कार्यकर्ताओं और नेताओं ने आत्मसमर्पण किया है।’
ज्योति महंता ने कहा कि उग्रवादियों ने जिन हथियारों को सौंपा है उनमें एके- 47, एके-56 जैसे कई अत्याधुनिक हथियार हैं। उन्होंने कहा कि यह असम के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि इन उग्रवादियों को असम पुलिस में जगह दी जाएगी।
Guwahati: 644 cadres of 8 militant groups today surrendered at the Arms Laying Down Ceremony, in presence of Assam Chief Minister Sarbananda Sonowal. pic.twitter.com/jz5Tls7ApN
— ANI (@ANI) January 23, 2020