Gyanvapi Mosque Video: ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने का सामने आया नया वीडियो, दिखाई दी ये चीजें

Gyanvapi Mosque Video: वीडियो में भी नजर आ रहा है कि वजूखाने और नंदी के बीच में लोहे की जाली है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी वुजूखाने का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें शिवलिंग के दिखने का दावा किया गया था। 

Avatar Written by: May 18, 2022 1:45 pm

नई दिल्ली। वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) में सर्वे पूरा होने के बाद विवाद और गर्माता जा रहा है। एक तरफ जहां हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि वजूखाने के नीचे एक दबा हुआ शिवलिंग पाया गया है। जबकि, मुस्लिम पक्ष ने इस दावे को सिरे से खारिज कर रहा है। वहीं दूसरी ओर ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग है या फव्वारा, इससे जुड़े हर दिन नए-नए वीडियो और फोटो सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वजूखाने को लेकर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अब एक और अब ज्ञानवापी मस्जिद का नया वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि वुजूखाने के ठीक सामने नंदी दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि इससे पहले हिंदू पक्ष ने वुजूखाने में ही शिवलिंग मिलने का दावा किया था।

gyanwapi masjid

इसके अलावा वीडियो में भी नजर आ रहा है कि वजूखाने और नंदी के बीच में लोहे की जाली है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी वुजूखाने का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें शिवलिंग के दिखने का दावा किया गया था। जानकारी के लिए बता दें कि 14, 15 और 16 मई को ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कोर्ट के आदेश पर हुआ था। इन तीन दिनी सर्वे के उपरांत कई ऐसे साक्ष्य संग्रहित किए गए जिसके आधार पर माना हिंदू पक्ष द्वारा वहां मस्जिद होने के दावे प्रबल होते जा रहे हैं। लेकिन मुस्लिम पक्ष द्वारा लगातार इन दावों को सिरे से खारिज किया जा रहा है। फिलहाल मसला कोर्ट में विचाराधीन है।  अब ऐसी स्थिति में उपरोक्त मसले पर कोर्ट क्या कुछ टिप्पणी करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

 

हालांकि, वाराणसी कोर्ट ने बीते दिनों में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को विशाल की शिकायत पर बाहर का रास्ता दिखा दिया था।  ध्यान रहे कि अजय ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सर्वे टीम का हिस्सा थे। लेकिन उन्होंने अपेक्षित सहयोग नहीं किया और वे मस्जिद से संबंधित सूचनाओं को मीडिया  कोर्ट के मना करने के बावजूद भी सार्वजनिक करते रहे। जिसे ध्यान में रखते हुए अब उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अब तीन दिनों के उपरांत कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट दाखिल की जानी है। ऐसी स्थिति में देखना होगा कि आगे चलकर यह पूरा मसला क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम