newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gyanwapi Masjid Case: लीक हो गई ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट, जानिए क्या-क्या मिला सर्वे के दौरान जिससे हिन्दू पक्ष का दावा हो जाएगा मजबूत

Gyanvapi survey report leaked: लीक हुई इस रिपोर्ट में कई अहम साक्ष्य सामने आए है। रिपोर्ट में सर्वे को दौरान हिंदू पक्ष के दावा को मजबूत होता नजर आ रहा है। जिसमें हिंदू प्रतीकों के मिलने की बात कही गई है। सर्वे की दूसरी रिपोर्ट जो लीक हुई है उसमें शिवलिंग का जिक्र भी किया गया है।

नई दिल्ली। वाराणसी का ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे होने के बाद से लगातार बवाल देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि मस्जिद में शिवलिंग मौजूद है, तो ऐसे में मस्जिद को सील कर उसको हिंदुओं को सौंपकर मंदिर निर्माण की अनुमति देनी चाहिए। वहीं, दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष इन सब बातों से सिरे से खारिज कर रहा है। इस मामले को लेकर देश में जमकर सियासत भी हो रही है। तमाम दलों के नेता के बीच बहस भी देखने को मिल रही है। इसी बीच ज्ञानवापी मस्जिद सर्व को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट लीक होने की खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार, कोर्ट कमिश्‍नर विशाल सिंह की अदालत में पेश रिपोर्ट (Gyanvapi Masjid Survey Report) लीक हो गई है।

लीक हुई इस रिपोर्ट में कई अहम साक्ष्य सामने आए और कई बडे खुलासे भी हुए है। लीक रिपोर्ट में सर्वे के दौरान हिंदू पक्ष के दावों का मजबूत होता नजर आ रहा है। जिसमें हिंदू प्रतीकों के मिलने की बात कही गई है। सर्वे की दूसरी रिपोर्ट जो लीक हुई है उसमें शिवलिंग का जिक्र भी किया गया है। इसके साथ ही मस्जिद की दीवारों पर त्रिशूल, कमल और डमरू के प्रतीक चिह्न मिलने के बारे में भी सर्वे रिपोर्ट में जानकारी दी गई है।

लीक रिपोर्ट में बताया गया है कि पश्चिमी दीवार विवादित स्थल पर हाथी के सूड की टूटी हुई कलाकृतियां और दीवार के पत्थरों पर स्वास्तिक व त्रिशूल व पान के चिन्ह् व उसकी कलाकृतियां बहुत अधिक भाग में खुदी हुई है। इसके साथ घंटियां जैसी कलाकृतियां भी खुदी है ये सब कलाकृतियां प्राचीन भारतीय मंदिर शैली के रूप में प्रतीत होती है जो काफी पुरानी है जिसमें से कुछ कलाकृतियां टूट गई है।

बता दें कि वाराणसी कोर्ट के निर्देश पर ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे कराया गया था। 14,15 और 16 मई को कोर्ट कमिश्नरों ने मस्जिद में सर्वे किया था। इसमें अजय कुमार मिश्र, विशाल सिंह और अजय प्रताप सिंह को कोर्ट कमिश्नर बनाया गया था। हालांकि कोर्ट ने बाद में अजय मिश्र को सर्वे की रिपोर्ट लीक करने के आरोप में कमिश्नर पद से हटा दिया था।

बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग है या फव्वारा, इससे जुड़े हर दिन नए-नए वीडियो और फोटो सामने आ रहे हैं। बीते दिन ज्ञानवापी मस्जिद का एक नया वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वुजूखाने के ठीक सामने नंदी दिखाई दिए थे। इसके अलावा वीडियो में यह भी नजर आया था कि वजूखाने और नंदी के बीच में लोहे की जाली है।