newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gayanvapi Case: ज्ञानवापी की क्या है सच्चाई? हिंदू पक्ष ने अदालत में इन तस्वीरों को किया पेश, बताया इसे सबसे बड़ा सबूत

Gayanvapi Case: एएसआई की बीते दिनों कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर यह बात स्पष्ट कर चुकी है कि सर्वे से मस्जिद को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचेगा। दरअसल, मुस्लिम पक्ष बार-बार आशंका जता रहा है कि सर्वे किए जाने से मस्जिद को क्षति पहुंचेगी।

नई दिल्ली। ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर इन दिनों बहस का बाजार गुलजार है। कोई इसे मंदिर बताने में मशगूल है, तो कोई मस्जिद। अब यह मंदिर है या मस्जिद? यह तो फिलहाल सर्वे के बाद ही साफ हो पाएगा, लेकिन समस्या यह है कि वर्तमान में सर्वे को लेकर पेंच फंसा हुआ है। बीते दिनों जहां वाराणसी जिला अदालत ने सर्वे की इजाजत दे दी थी, तो वहीं मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई के बाद 26 जुलाई शाम 5 बजे तक सर्वे पर रोक लगा दी गई थी, जिसे अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बढ़ाकर 3 अगस्त कर दिया है। यानी की आगामी 3 अगस्त एएसआई की टीम सर्वे नहीं कर पाएगी।

हालांकि, एएसआई की बीते दिनों कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर यह बात स्पष्ट कर चुकी है कि सर्वे से मस्जिद को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचेगा। दरअसल, मुस्लिम पक्ष बार-बार आशंका जता रहा है कि सर्वे किए जाने से मस्जिद को क्षति पहुंचेगी। यही नहीं, मुस्लिम पक्ष ने यह भी आशंका जताई थी कि सर्वे के दौरान खुदाई करने की भी संभावना है, लेकिन यह बात कोर्ट काफी पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि सर्वे के दौरान खुदाई नहीं की जाएगी। बहरहाल, अब इस पूरे मामले को लेकर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी कि कोर्ट का क्या रुख रहता है, लेकिन इस बीच ज्ञानवापी मंदिर की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिन्हें आगे हम आपको दिखाने जा रहे हैं।

हिंदू पक्ष ने इन तस्वीरों को अदालत में किया पेश

अदालत में हिंदू पक्ष की ओर से मस्जिद की गुबंद की तस्वीर पेश की गई।

हिंदू पक्ष की ओर से मस्जिद की गुबंद की अन्य तस्वीरे पेश की गई, जिन्हें मंदिर का प्रतिरूप बताया गया।

हिंदू पक्ष की ओर से मस्जिद के विहंगम दृश्य की तस्वीरें भी पेश की गई। 

हिंदू पक्ष की ओर से मस्जिद के दरवाजे की तस्वीर भी पेश की गई।

मस्जिद के दीवारों में उकेरी गई कलाकृतियों की तस्वीरें भी हिंदू पक्ष की ओर से पेश की गई।

इस तस्वीर में मस्जिद का बाहरी हिस्सा दिखाया गया है।