newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World Cup Final 2023: ‘कोलकाता या मुंबई में फाइनल होता तो जीत जाते’, फाइनल में भारत को मिली हार पर बोली ममता बनर्जी

World Cup Final 2023: ममता बनर्जी ने कहा, अगर फाइनल कोलकाता या मुंबई में होता तो भारत जीतता। हमने सारे मैच जीते, सिवाए एक मैच के जिसमें पापी शामिल हुए थे। बता दें कि सीएम ममता ने ये बयान कोलकाता में आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए दी।

नई दिल्ली। वनडे विश्व कप के फाइनल में टीम इंडिया को मिली को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विश्व कप में हार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया था और पीएम पर विवादित बयान दे डाला था। इसी बीच अब फाइनल मैच के वैन्यू को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी भी इस विवाद में कूद पड़ी है। ममता बनर्जी ने विश्व कप फाइनल में भारत की हार के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को जिम्मेदार माना है। साथ ही टीएमसी प्रमुख ने ये भी कहा कि, अगर फाइनल मैच अहमदाबाद के स्थान पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम या कोलकाता के इडेन गार्डेंस में खेला जाता तो भारत जीत जाता।

ममता बनर्जी ने कहा, अगर फाइनल कोलकाता या मुंबई में होता तो भारत जीतता। हमने सारे मैच जीते, सिवाए एक मैच के जिसमें पापी शामिल हुए थे। बता दें कि सीएम ममता ने ये बयान कोलकाता में आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए दी। सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए क्रिकेट को भगवा करने का भी आरोप लगाया है। बता दें कि टीम इंडिया जब प्रैक्टिस कर रही थी उस वक्त खिलाड़ियों ने भगवा जर्सी पहनी थी। तब भी ममता बनर्जी ने क्रिकेट को भगवाकरण करने का आरोप लगाया था।

बता दें कि विश्व कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया था। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच के वैन्यू को लेकर कई नेताओं ने सवाल भी उठाए थे। फाइनल मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 240 रन बनाए। भारत की तरफ से कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा पाया था। केएल राहुल और विराट कोहली ने हॉफसेंचुरी लगाई। लेकिन भारत बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाया। इसके जवाब में ट्रेविस हेड के शतक के बदौलत कंगारुओं ने 43 ओवर में ही मैच जीत लिया और विश्व कप का खिताब छठी बार अपने नाम कर ली।

विश्व कप के फाइनल मैच को देखने के लिए पीएम मोदी समेत कई बॉलीवुड सितारे भी अहमदाबाद पहुंचे थे।पीएम मोदी ने फाइनल मैच में हार के बाद भारतीय टीम के ड्रेंसिंग रूम भी पहुंचे थे। पीएम मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने मोहम्मद शमी को गले भी लगाया।

इससे पहले राजस्थान के जालौर में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पनौती बताया था। राहुल गांधी ने कहा था, अच्छा भला हमारे लड़के विश्व कप जीत जाते। लेकिन पनौती ने हरवा दिया। राहुल गांंधी के इस विवादित बयान पर भाजपा ने हमला भी बोला। भाजपा ने राहुल गांधी से माफी की भी मांग की।