newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

VIDEO: समुद्र किनारे मस्ती करना पड़ा भारी, तेज लहर अपने साथ बहा ले गई 8 लोग!

VIDEO: इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे समुद्र की तेज लहर आई और लोगों को अपने साथ बहाने लगी। मामले को लेकर ओमान पुलिस ने बताया है कि लहर के साथ जो लोग वो एशियाई परिवार के थे।

नई दिल्ली। हर चीज की अपनी एक लिमिट होनी चाहिए, चाहे फिर वो खाना हो या फिर कुछ और…कोई भी चीज अगर जरूरत से ज्यादा की जाए तो वो जानलेवा भी हो सकती है। इस बात को साबित करता हुआ एक मामला सामने आया है। जहां सेल्फी लेने की चाहत में लोग समुद्र के इतने किनारे आ गए कि अचानक आई बड़ी लहर में 8 लोग बह कर चले गए। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग समुद्र की लहरों में समाते दिख रहे हैं।

VIDEO..

बता दें, मामला ओमान का है। जहां, अल मुघसाइल बीच पर कुछ लोग सेफ्टी फेंस को अनदेखा कर समुद्र के पास पहुंच गए। सेफ्टी फेंस को पार कर समुद्र के किनारे पर आकर लोग सेल्फी लेने लगे। लोग मस्ती में इस कदर मशगुल थे कि उन्हें समुद्र की तरफ से आ रही तेज लहर पर उनका ध्यान ही नहीं गया। इस दौरान कई लोगों को लहर अपने साथ ले जाने लगी। जैसे ही लहर का विकराल रूप दिखा लोग एक दूसरे को बचाने में लग गए। समुद्र की लहर से बहते हुए जिन तीन लोगों को बचाया गया उन्हें बाद में पैरामेडिक्स ने जरूरी फर्स्ट एड दिया। उन्हें आगे के इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया। वहीं, समुद्र की लहर के साथ बहे कुछ लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।

वायरल हो रहा है घटना का वीडियो

इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे समुद्र की तेज लहर आई और लोगों को अपने साथ बहाने लगी। मामले को लेकर ओमान पुलिस ने बताया है कि लहर के साथ जो लोग वो एशियाई परिवार के थे। इसके अलावा कुछ लोग इन्हें भारतीय फैमिली का बता रहे हैं। हालांकि अभी तक इन लोगों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।

चलाया जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन

जो लोग समुद्र की लहर के साथ बह गए उन लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रॉयल ओमान पुलिस ने इस बारे में ट्वीट कहा कि ऑपरेशन से जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई है। जो बयान रॉयल ओमान पुलिस ने जारी किया है उसके मुताबिक, ‘लापता हुए एशियन फैमिली मेंबर्स की तलाश के लिए कोशिशें जारी है। अल मुघसाइल एरिया में ही उन लोगों को खोजा जा रहा है। वे लोग बीच पर मौजूद सेफ्टी फेंस को पार कर चट्टानों के पास पहुंच गए थे। इसी दौरान लहरें आईं और उन्हें अपने साथ समुद्र में बहा ले गई।’ तो देखा आपने कैसे छोटी सी लापरवाही जानलेवा हो सकती है। ऐसे में आप भी अपना ख्याल रखें, ऐसी चीजों को करने से बचे जिससे आप अपने परिवार के लिए परेशानी खड़ी कर दें।