newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना को लेकर देश के सभी स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने देशभर के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। जिसमें देश में कोरोना संक्रमण को रोकने और उस पर अब तक राज्यों के उठाये गए कदमों की समीक्षा की गई।

नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने देशभर के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। जिसमें देश में कोरोना संक्रमण को रोकने और उस पर अब तक राज्यों के उठाये गए कदमों की समीक्षा की गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री, अश्विनी कुमार चौबे भी बैठक में उपस्थित थे। दोनों मंत्रियों ने कोरोनोवायरस रोगियों के इलाज के लिए राज्यों के अस्पतालों द्वारा किए गए प्रबंधों का संज्ञान लिया और वायरस फैलने से उत्पन्न चुनौतियों के बारे में चर्चा कीं।

आपको बता दें कि इसके अलावा बैठक में आरोग्य सेतू एप पर भी जोर दिया गया। उनका कहना है कि हर नागरिक के पास यह एप होना चाहिए। साथ ही सबको अपने राज्य में बड़ी मुहिम की तरह चलाना चाहिए और आने वाले दिनों में प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मॉनिटरिंग के लिए एम्स की भी मदद ली जाएगी।