newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता और बहन से हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने की मुलाकात

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के सिंह और बड़ी बहन रानी सिंह से मुलाकात की है।

नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में केंद्र सरकार ने बिहार सरकार द्वारा की गई सीबीआई जांच की मांग को स्वीकार कर लिया। जिसके बाद इस पूरे मामले में जांच अब सीबीआई की टीम कर रही है। इसके लिए एक SIT का भी गठन किया गया है जो मामले की जांच कर रही है। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के सिंह और बड़ी बहन रानी सिंह से मुलाकात की है।

Manohar Lal Khattar With Sushant Singh Father & Sister

आज यानी शनिवार की दोपहर उनके बीच यह मुलाकात फरीदाबाद में हुई। दरअसल केके सिंह इन दिनों अपनी बेटी रानी सिंह और आईपीएस दामाद के घर फरीदाबाद में रह रहे हैं। इस दौरान जहां पिता केके सिंह कुछ बोलने की ही स्थिति में नहीं थी, वहीं सीएम से मुलाकात के दौरान सुशांत की बहन रानी सिंह भावुक हो गईं और रो पड़ीं।


मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री खट्टर ने परिवार को आश्वस्त किया कि सीबीआई की जांच से उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा।

Manohar Lal Khattar With Sushant Singh Father & Sister

बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव बीते 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित उनके फ्लैट में मिला था। पिछले महीने पिता के.के सिंह ने पटना के राजीवनगर थाने में अभिनेत्री और सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। जिसके बाद पटना पुलिस की एक टीम मामले की जांच के लिए मुंबई गई थी।

dil bechara sushant

दो दिन पहले ही केंद्र ने बिहार सरकार के अनुरोध पर यह मामला सीबीआई को सौंप दी थी। जिसके बाद अब केंद्रीय जांच एजेंसी इस मामले की जांच में जुट गई। है.