नई दिल्ली। कर्नाटक में कांग्रेस को मिली अप्रत्याशित जीत पर पार्टी में खुशी की लहर है। जहां आज सुबह चुनाव के शुरुआती रूझान से उत्साहित होकर प्रियंका गांधी हनुमान मंदिर पहुंची, तो वहीं सोनिया ने भी जीत पर खुशी व्यक्त की। वहीं, राहुल गांधी ने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में कर्नाटक में मिली कांग्रेस की जीत पर खुशी जाहिर की। उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। राहुल ने कहा कि नफरत की दुकान बंद हो चुकी है और अब मोहब्बत की दुकान खुल चुकी है। ध्यान दें कि उन्होंने यही बात भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी कही थी।
LIVE: Media byte by Shri @RahulGandhi at AICC HQ, New Delhi. https://t.co/aVNZOGCGkO
— Congress (@INCIndia) May 13, 2023
अपने संक्षिप्त संबोधन में राहुल ने ज्यादा कुछ तो नहीं कहा, लेकिन जिन भी मसलों का जिक्र उन्होंने किया है, उसके अब कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। राहुल ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि आगामी दिनों में अन्य राज्यों में भी इस तरह से नफरत की दुकानों को बंद करके मोहब्बत की दुकानें खोली जाएंगी। इस बीच राहुल ने कर्नाटक की जनता को कांग्रेस की जीत पर बधाई दी और उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने कांग्रेस की जीत को मुमकिन बनाया है। राहुल ने कहा कि एक तरफ जहां पूंजीवादी ताकतों की लड़ाई थी, तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी की लड़ाई थी, लेकिन जीत आम आदमी की हुई, लेकिन शक्ति ने ताकत ने हरा दिया और अबह ऐसा ही हर राज्यों में ही होगा। राहुल ने कहा कि हमने यह चुनाव गरीबों के मुद्दे पर लड़ा है। इस बीच राहुल ने यह भी कहा कि हमने यह चुनाव नफरत से नहीं जीता। गलत शब्दों से नहीं जीता है। हमने मोहब्बत से, प्यार से और दिल खोलकर यह चुनाव जीता है। वहीं, कर्नाटक की जनता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि देश को मोहब्बत अच्छी लगती है। ध्यान रहे कि इन मुद्दों का जिक्र राहुल अपन संबोधन में कई मर्तबा कर चुके हैं।
बता दें कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के खाते में 138 , बीजेपी के खाते में 62 और जेडीएस के खाते 20 सीटें गई है। यकीनन , इन नतीजों ने कांग्रेस का उत्साह बढ़ाया है, लेकिन अब यह लड़ाई यहीं खत्म नहीं हो जाती है। दरअसल, कांग्रेस को बीजेपी के लोट्स कैंपस का डर सता रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए हिल्टन होटल के 50 कमरे भी बुक कर लिए गए हैं, ताकि सभी विधायकों को यहां बुलाया जा सके। बहरहाल, अब आगामी दिनों में कर्नाटक की राजनीति में क्या कुछ परिवर्तन देखने को मिलता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।