नई दिल्ली। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जाहिर की है। हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार भी लगाई है। कोर्ट ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल को अभी तक गिरफ्तार नहीं होने के पीछे खुफिया तंत्र की संपूर्ण नाकामी बताया है। इसके साथ ही कोर्ट ने पंजाब सरकार से पूछा कि 80 हजार पुलिस वाले क्या कर रहे हैं? कोर्ट ने पूछा मामले में अधिकांश लोग गिरफ्तार हो गए है, तो अमृतपाल सिंह क्यों नहीं? हालांकि सरकार की तरफ से दलील दी गई। कि संवेदनशील मसला होने के चलते हम संभलकर कदम उठा रहे है। पुलिस मामले में हरमुमकिन जांच और तालाशी कर रही हैं। पंजाब पुलिस ने हाईकोर्ट को जानकारी दी कि भगोड़े अमृतपाल पर NSA लगाया गया है।
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने ये भी पूछा कि, पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए इतना बड़ा ऑपरेशन चलाया। तो वो छूट कैसे गया। इस पर जवाब देने चाहिए। बता दें कि चार दिन बाद इस मामले पर फिर से पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। बता दें कि अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। हालांकि वो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। पुलिस के हाथ अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है। ऐसा माना जा रहा है कि अमृतपाल नेपाल या फिर पाकिस्तान बॉर्डर के रास्ते भाग सकता है। इतना ही नहीं उसके भेष बदलने की बात भी कही जा रही है। ऐसे में सवाल लगातार खुफिया तंत्र की जानकारी पर उठ रहे है।
शांति भंग करने पर सख्त कार्रवाई होगी- पंजाब CM मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भगोड़े अमृतपाल सिंह और राज्य की मौजूदा कानून व्यवस्था को लेकर लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा पंजाब की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। सीएम भगवंत मान ने पंजाब में शांति भंग करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा, पंजाब के लोग भाईचारे के लिए जाने जाते हैं लेकिन अगर कोई इसपर बुरी नज़र डालता है तो पंजाबी ये बर्दाश्त नहीं करते।
पंजाब के लोग भाईचारे के लिए जाने जाते हैं लेकिन अगर कोई इसपर बुरी नज़र डालता है तो पंजाबी ये बर्दाश्त नहीं करते। पिछले दिनों कुछ तत्व ऐसे थे जो विदेशी ताकतों के हाथ चढ़कर पंजाब में माहौल खराब करने की, हेट स्पीच और कानून के खिलाफ बोल रहे थे: पंजाब CM भगवंत मान, चंडीगढ़ pic.twitter.com/V88AAaePoq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2023
उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, एक के बाद एक गैंगस्टर और अपराधियों के ऊपर धरपकड़ चालू हूई। और पिछले एक साल के अंदर कई नशा माफिया वालों के खिलाफ, गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई। पिछले कुछ दिनों की कार्रवाई ने ये दिखा दिया।आम आदमी पार्टी की सरकार कड़े से कड़े कदम उठाने के लिए तैयार है। केजरीवाल ने कहा, अगर भारत मां के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई करेगा। उसको बख्शा नहीं जाएगा। आम आदमी पार्टी जरूरत पड़ने पर कठोर से कठोर कदम उठाने के लिए भी तैयार है।
पंजाब में कानून व्यवस्था लागू रखने व शांति बहाल करने के लिए पिछले कुछ दिनों में मान सरकार बहुत कठोर कदम उठाए हैं, मैं उन्हें बधाई देता हूं।गत एक साल में सरकार ने साबित कर दिया कि आप ईमानदार हो और इरादे नेक हो ता कानून व्यवस्था को बखूबी संभाला जा सकता है: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/XQkyRD9EwZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2023