
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर से विदेश दौरे पर हैं। इस बार वे अमेरिका पहुंचे हैं। ध्यान रहे कि इससे पहले वे ब्रिटेन पहुंचे थे। जहां उन्होंने भारतीय लोकतंत्र की जमकर आलोचना की थी। जिसका बीजेपी ने विरोध किया था और आरोप लगाया था कि राहुल ने विलायती धरा पर भारत का अपमान किया है। इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। बीजेपी संसद में राहुल से माफी की मांग करती रही, लेकिन कांग्रेस नेता ने माफी मांगने की जहमत नहीं उठाई। अब आप इतना सबकुछ पढ़ने के बाद मन ही मन सोच रहे होंगे कि आखिर आप हमें क्यों राहुल गांधी की विदेश यात्राओं के बारे में बता रहे हैं। आखिर माजरा क्या है? क्या वो फिर से किसी विदेश यात्रा पर पहुंचे हैं, तो अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं।
Hello, Mr Modi’: Rahul Gandhi quips, says ‘presume my phone being tapped’
“If the nation is interested in tapping phone, then this is not a battle worth fighting. I think whatever I do and work, is available to the government. pic.twitter.com/cGXNRzJ2ej— Sebastian INC (@sabasti33712705) June 1, 2023
दरअसल, राहुल गांधी इस बार अमेरिका पहुंचे हैं, जहां उन्होंने सिलिकॉल वेली स्थित उद्यमियों के साथ बैठक की और आगामी रूपरेखा के बारे में विचार-विमर्श किया। इसके अलावा उन्होंने फोन टेपिंग का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि भारत में विपक्षियों की आवाज को कुचलने के लिए फोन टैपिंग का सहारा लिया जा रहा है। राहुल ने इस बीच पेगासस का जिक्र कर कहा कि उन्हें पता है कि उनका फोन तकनीक का सहारा लेकर टैप किया जा रहा है। उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। इस बीच उन्होंने मजाकिया लहजे में अपना फोन निकाला और मजाक में कहा कि ‘हैलो मिस्टर मोदी…’!
Mr #RahulGandhi at Stanford University with dashing personality. ( California, USA ) #RahulInUSA ??????
As we all know Modi Ji will fell jealous. pic.twitter.com/BOfNeX2YI8
— Jay Patel (@VotesToCongress) June 1, 2023
राहुल ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरे फोन की टैपिंग की जा रही है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि अगर आपके फोन की कोई टैपिंग कर रहा है, तो मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि आप उसे रोक नहीं पाएंगे, लेकिन बतौर नागरिक आप यही चाहेंगे कि आपके फोन में संग्रहित किया गया डेटा सुरक्षित रहे। उसमें किसी भी प्रकार की सेंध ना लगे। यही हमारा विचार है और हम वर्तमान में इसी विचार को मूर्त रूप देने की दिशा में जुटे हुए हैं।
इस बीच राहुल ने कहा कि आपके फोन में रखा डेटा एक प्रकार का गोल्ड है और यह आपका कर्तव्य है कि आप अपने गोल्ड को महफूज रखे, लेकिन कुछ बाहरी ताकतें आपके संग्रहित किए गए खजाने पर सेंध मारने की कोशिश कर रही है, लेकिन मैं उन्हें चेता देना चाहता हूं कि उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिलेगी। बता दें कि राहुल गांधी मंगलवार को अमेरिका पहुंचे थे। जहां उन्होंने फ्रांसिस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित किया था। इसके बाद राहुल स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करेंगे। ऐसे सूरत में वो किन मुद्दों पर प्रकाश डालते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।