
नई दिल्ली। बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में आज दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश से कई जिलों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। विरोध की शुरुआत सबसे पहले जामा मस्जिद से होते-होते यूपी के कई इलाकों में पहुंची। सभी हाथों में प्ले कार्ड और पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए दिखें। उधर, पश्चिम बंगाल में भी लोग जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन करते हुए दिखें हैं। वहीं, एहतियात बरतते हुए पुलिस को भारी संख्या में तैनात कर दिया गया है। कई जगहों पर पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाते हुए भी नजर आए हैं।
फिलहाल पुलिस की तरफ से भी साफ कहा जा चुका है कि जिस प्रकार से बिना इजाजत के विरोध प्रदर्शन को अंजाम दिया गया है, उसे लेकर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन, उससे पहले जामा मस्जिद के इमाम बयान देकर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने इन प्रदर्शनकारियों के संदर्भ में कहा है कि हम इन्हें नहीं जानते हैं। हमारी तरफ से इन प्रदर्शनकारियों को बुलाने की इजाजत नहीं दी दी गई थी।
We don’t know who are the ones protesting, I think they belong to AIMIM or are Owaisi’s people. We made it clear that if they want to protest, they can, but we will not support them: Shahi Imam, Jama Masjid, Delhi
— ANI (@ANI) June 10, 2022
हमारी तरफ से इन प्रदर्शनकारियों को नहीं बुलाया गया है, बल्कि ये ओवैसी के लोग हैं। बता दें कि ओवैसी पिछले कुछ दिनों से लगातार नूपुर द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद उनको गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। उधर, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में भी विरोध प्रदर्शन की आंच बढ़ती जा रही है।
बता दें कि एक सप्ताह पहले कानपुर में नूपुर के बयान के विरोध में हिंसा देखने को मिली थी, जिसे ध्यान में रखते हुए अभी-भी स्थिति संवेदनशील बनी हुई है। ऐसी स्थिति में आज जिस तरह से दिल्ली समेत अन्य इलाकों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, उसे लेकर पुलिस के समक्ष एक चुनौती है कि कैसे भी करके सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सकें। बहरहाल, स्थिति को नियंत्रित करने की दिशा में भारी संख्या में पुलिसबलों को तैनात किया जाए।