
नई दिल्ली। पहले पश्चिम बंगाल…फिर महाराष्ट्र…फिर गुजरात….और अब बिहार…जी हां… बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं आप…आगे भी पढ़ते रहिएगा…रुकिएगा मत….जिस तरह से रामनवमी के मौके पर हिंसा की भू फैलाई गई, उसकी चपेट में एक या दो नहीं, बल्कि कई राज्य आ चुके हैं, जिसे लेकर विपक्षी दल सरकार के खिलाफ हमलावर हो चुके हैं, तो वहीं सरकार अपने बचाव में दलीलों की दरिया बहाने में मशगूल हो चुकी है, लेकिन सवाल यह है कि इस बवाल का स्क्रिप्ट राइटर कौन है? कौन है, जिसके इशारे पर लगातार हिंसा फैलाई जा रही है? कौन है वो, जिसके इशारे पर दंगाई कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। फिलहाल इस सवाल का जवाब जांच मुकम्मल होने के बाद मिलेगा और जांच मुकम्मल तो तब होगी, जब जांच की जिम्मेदारी किसी जांच जांच एजेंसी को सौंपी जाएगी। जी हां..आपको बता दें कि अब तक किसी भी एजेंसी को जांच की जिम्मेदारी नहीं दी गई है। हालांकि, मांग की जा रही है कि एनआईए को जांच की जिम्मेदारी दी जाए। लेकिन, अभी तक इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है कि जांच की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी। फिलहाल, पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए और गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
WATCH | बिहार के नालंदा में जुलुस के बाद मचा भारी बवाल, तस्वीरें आई सामने
‘जनता ज़िंदाबाद’ @gyanendrat1 के साथ | @kumarprakash4u | https://t.co/smwhXUROiK #Bihar #WestBengal #HowrahViolence #RamnavamiViolence #BJP #TMC #JantaZindabadOnABP pic.twitter.com/S7LiMgzcQ1
— ABP News (@ABPNews) March 31, 2023
वहीं, बिहार में लगातर स्थिति बिगड़ती जा रही है। पहले खबर सासाराम से आई कि वहां दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया और धारा 144 लागू किया गया। उधर, अब कुछ ऐसी ही बिहार के नालांदा से भी सामने आई है। जहां शरारती तत्व के लोगों ने पथराव किया और आगजनी जैसे गतिविधियों को भी अंजाम दिया। बता दें कि जुलूस के दौरान इस हिंसा की वारदात को अंजाम दिया गया है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, आधे दर्जन गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बजरंग दल की शक्ल में कुछ लोगों गुजर रहे थे, तभी उनकी तरफ से हमला किया गया है, जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों की तरफ से भी जवाब में हमला किया गया।
नालंदा में बजरंग दल के जुलूस में बवाल, दो समुदायों के बीच फायरिंग, गाड़ियों में लगाई आग#RamNavami #Bihar pic.twitter.com/sTJ30t9iTf
— Vivek Bajpai (@vivekbajpai84) March 31, 2023
बता दें कि बजरंग दल की तरफ से काफिला निकाला जा रहा था। काफिले के दौरान कोई गाना बजाया जा रहा था, जिस पर आपत्ति जताई गई। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच पहले तो गहमागहमी हुई। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच ईंट पत्थर चले। इसके बाद सार्वजनिक संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले बिहार के सासाराम में भी हिंसक गतिविधियों को शरारती तत्वों के द्वारा अंजाम दिया गया था। उधर, सरकार की तरफ से कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। बहरहाल, अब आगामी दिनों में सरकार की तरफ से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।